scriptबजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो कारों सहित पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को भी किया गिरफ्तार | Five tractor-trolleys full of gravel seized | Patrika News

बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो कारों सहित पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को भी किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Jan 17, 2020 09:45:34 am

Submitted by:

pawan sharma

एसआइटी के निर्देशन में दूनी थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह आवां मार्ग पर बजरी परिवहन कर जा रही चार व एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालकों समेत पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को गिरफ्तार किया है।

बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो कारों सहित पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को भी किया गिरफ्तार

बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो कारों सहित पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को भी किया गिरफ्तार

दूनी. एसआइटी के निर्देशन में दूनी थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह आवां मार्ग पर बजरी परिवहन कर जा रही चार व एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर चालकों समेत पुलिस की रैकी कर रहे दस जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं रैकी के करने के कार्य में ली दो कार भी जब्त की गई है। थानाप्रभारी बाबूलाल टेपण ने बताया कि आरोपी चालक कालाकाकरा ढाणी निवासी मुकेश वैष्णव, बंथली निवासी गिर्राज सिंह, सांवरमल उर्फ सांवरा व रमेश बलाई है।
वहीं पुलिस की रैकी करने के आरोपी दूनी निवासी सांवरा माली, बंथली निवासी रामअवतार माली, रामलाल पांचाल, जूनिया निवासी दिनेश कुम्हार, कालाकाकरा निवासी श्योपाल गुर्जर व कनवाड़ा निवासी विमल मीणा है। उन्होंने बताया कि सूचना पर एसआइटी के निर्देशन में पुलिस जाप्ता आवां मार्ग पर पहुंचा, जहां बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जाती दिखाई दी, चारों वाहनों को रोक पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्तकर चालकों को गिरफ्तार कर लिया। इसी दौरान मार्ग में पुलिस की रैकी कर रही दो कार को जब्त कर छह आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। सभी पांचों वाहन के खिलाफ एमएमआरडी के तहत मामला दर्ज किया है।
बजरी परिवहन के आरोपियों को जेल
टोडारायसिंह. बजरी खनन कर ट्रेलरो में परिवहन करने पर पुलिस गिरफ्त में आए तीन चालकों को यहां न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज गया है। पुलिस ने बताया कि बजरी से भरे तीन ट्रेलर को जब्त कर चालक पड़ासोली थाना दूदू जिला जयपुर निवासी रामचंद्र पुत्र मोतीलाल जाट, जालरा थाना पाटन जिला सीकर निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह जाट, टाटा थाना टोडारायसिंह निवासी राजेश पुत्र रामलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को बजरी के अवैध खनन कर चोरी करने के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो