scriptसप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ को लेकर किया ध्वजारोहण | Flag hoisting on the seventh day of SriRudra Mahayagya | Patrika News

सप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ को लेकर किया ध्वजारोहण

locationटोंकPublished: Feb 23, 2020 01:53:30 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

उपखंड क्षेत्र के डूंगरी वाले बाबा मंशाटीबा प्यावड़ी में 24 मई से 1 जून तक सप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर शुभ मुहूर्त में यज्ञ भगवान का ध्वजारोहण किया गया ।

सप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ को लेकर किया ध्वजारोहण

सप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ को लेकर किया ध्वजारोहण

पीपलू (रा.क.)। उपखंड क्षेत्र के डूंगरी वाले बाबा मंशाटीबा प्यावड़ी में 24 मई से 1 जून तक सप्तदिवसीय नवकुंडात्मक श्रीरूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर शुभ मुहूर्त में यज्ञ भगवान का ध्वजारोहण किया गया । जिसमें संत करमानंद महाराज, सत्यानंद महाराज, ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में यज्ञाचार्य डॉ. बद्रीनारायण शास्त्री ने पूजन हवन करके ध्वजारोहण किया।
साथ ही भूमि पूजन, ध्वज पूजन भी किया गया। इस मौके अध्यक्ष हरिनारायण मीणा, उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष मदन चौधरी, सचिव रामअवतार खटाणा, व्यवस्थापक हंसराज मीणा, पूर्व सरपंच श्रवण गुर्जर, भवानी गुर्जर, रामकिशन चौधरी, पूरणलाल मीणा, पप्पूलाल मीणा, रामलाल गुर्जर, बद्रीलाल करीरीया, मोरपाल गुर्जर, श्योकरण मीणा, छोटू गुर्जर, सूरज चौधरी, पन्नालाल चौधरी, बाबूलाल गुर्जर, सीताराम डोई, रामराय गुर्जर, गिरिराजसिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
भजन संध्या का आयोजन
पीपलू (रा.क.)। उपखंड क्षेत्र के कुरेड़ा में शुक्रवार रात्रि को माताजी मंदिर परिसर में महाशिवरात्री उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में गायक कलाकार प्रभूसिंह दिलदार, आरती, सियाराम, पार्वती, छैला छोटू प्रजापत, डांसर बजरंग फागी, मनीषा चितौड़ ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
जिससे देर रात तक श्रोता भजन संध्या में जमे रहे। इसी तरह झिराना के केदारनाथ मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या की शुरुआत सरपंच अशोक राव व कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन करते हुए की। इसके बाद गायक कलाकारों ने रात भर चली भजन संध्या में शिव महिमा आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इसी तरह पीपलू के भूतेश्वर शिवालय, लक्ष्मणमहाराज मंदिर में भी भजन संध्या के आयोजन हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो