scriptआधा घंटे तक किया पीछा, थाने पहुंचा पीडि़त, नहीं हुई नाकाबंदी | Followed for half an hour, victim reached the police station, blockad | Patrika News

आधा घंटे तक किया पीछा, थाने पहुंचा पीडि़त, नहीं हुई नाकाबंदी

locationटोंकPublished: Jul 21, 2020 08:08:26 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

टोंक. जिले की पुलिस की लापरवाही के चलते अपराध बढ़ते जा रहे है। वहीं पीडि़तों के सूचना देने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आरोपी आसानी फरार हो रहे है।

आधा घंटे तक किया पीछा, थाने पहुंचा पीडि़त, नहीं हुई नाकाबंदी

आधा घंटे तक किया पीछा, थाने पहुंचा पीडि़त, नहीं हुई नाकाबंदी

आधा घंटे तक किया पीछा, थाने पहुंचा पीडि़त, नहीं हुई नाकाबंदी
टोंक. जिले की पुलिस की लापरवाही के चलते अपराध बढ़ते जा रहे है। वहीं पीडि़तों के सूचना देने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आरोपी आसानी फरार हो रहे है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि डेढ़ बजे ककोड़ बस स्टैण्ड पर एक सवारी गाड़ी के आगे आरोपियों ने जीप लगा दी। आरोपियों के उतरने के दौरान सवारी गाड़ी के चालक गोपाल मीणा ने गाड़ी दौड़ा दी।
इस दौरान आरोपियों की जीप को गुमानपुरा टोल प्लाजा पर टोल शुल्क देने के दौरान कुछ देर रूकना पड़ा, जबकि सवारी गाड़ी के पास फास्टट्रेक कार्ड होने से आगे निकल गई। इस दौरान ढिकोलिया में सवारी गाड़ी केे रूकने पर आरोपियों ने चलती गाड़ी में सरिए व पिस्तौल निकाल चालक पर वार करना चाहा, लेकिन यहां भी चालक ने उनियारा की ओर से गाड़ी दौड़ा दी।
इस दौरान आरोपियों ने पीछा जारी रखा। सवारी गाड़ी के चालक ने दो बजे उनियारा थाने पहुंच कांस्टेबल ज्ञानाराम को घटना से अवगत कराया और बताया कि जीप में चार आरोपी सवार है तथा उनका पहनावा व हुलिया भी बताया।
कांस्टेबल ज्ञानाराम ने पीडि़त का नाम पता भी नोट किया, लेकिन इसके बाद टोंक-सवाई माधोपुर हाइवे के किसी भी थाने व चौकी से कोई भी मैसेज नहीं किया गया और नाकाबंदी भी नहीं हुई। ऐसे में पुलिस के हाथ आरोपी नहीं लग पाए।
पीडि़त थाने आया था और आरोपियों द्वारा पीछा करने के बारे में बताया था। इसके बाद रात्रि ड्यूटी ऑफिसर को बता दिया था। नाकाबंदी हुई या नहीं पता नहीं है।
ज्ञानाराम, कांस्टेबल, थाना उनियारा

रात्रि को नाकाबंदी नहीं हुई है। और ऐसी घटना के बारे में उन्हें किसी ने जानकारी भी नहीं दी है।
कालूराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, उनियारा
पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान
निवाई. जयपुर-कोटा राजमार्ग पर स्थित बरोनी के मुख्यद्वार पर एक कार टकरा गई ,जिससे एक पुलिसकर्मी सहित चार जने घायल हो गए। बरोनी थानाधिकारी शिवजीलाल ने बताया कि सोमवार देर रात नाकेबंदी के दौरान मौके पर तैनात एएसआई अखेराज व कांस्टेबल सुनील कुमार खड़े थे।
इसी दौरान टोंक की ओर से आ रही एक कार असंतुलित हो गई और नाकेबंदी को तोड़ते हुए थाने की ओर आ गई। तेजी से आ रही कार को देखकर दोनों पुलिस कर्मी भागकर अपनी जान बचाई तथा कार बरोनी थाने के मुख्यद्वार से जा टकराई, जिससे मुख्यद्वार क्षतिग्रस्त हो गया और कांस्टेबल सुनील कुमार के कोहनी पर चोट आई है।
कार के टकराने से चालक सुरजीत सिंह पुत्र अमृत सिंह भाटिया निवासी विष्णु पुरी इंदौर व उनकी पत्नी प्रीतकमल कौर तथा पुत्र पुनीत भाटिया घायल हो गए। कार चालक ने पुलिस को बताया कि कार अचानक असंतुलित हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो