टोंकPublished: Sep 13, 2023 12:32:42 pm
Kirti Verma
सोडा की पूर्व सरपंच छवि राजावत और झुंझुनूं की हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में अच्छा कार्य करने पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया ।
टोंक/मालपुरा. सोडा की पूर्व सरपंच छवि राजावत और झुंझुनूं की हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में अच्छा कार्य करने पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमें मुख्य उद्देश्य देश बदल रहा है ,महिलाएं आगे आ रही है के विषय पर सवाल जवाब पूछे गए।