scriptFormer Sarpanch Chhavi Rajawat Will Donate Amount Won In Kaun Banega Crorepati To Women Development. | Rajasthan: KBC में जीती बड़ी राशि करेंगी दान, जानें कौन हैं ये महिला सरपंच, ये है इनकी खासियत | Patrika News

Rajasthan: KBC में जीती बड़ी राशि करेंगी दान, जानें कौन हैं ये महिला सरपंच, ये है इनकी खासियत

locationटोंकPublished: Sep 13, 2023 12:32:42 pm

Submitted by:

Kirti Verma

सोडा की पूर्व सरपंच छवि राजावत और झुंझुनूं की हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में अच्छा कार्य करने पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया ।

photo_6055482624538949338_y.jpg

टोंक/मालपुरा. सोडा की पूर्व सरपंच छवि राजावत और झुंझुनूं की हॉकी वाली सरपंच के नाम से मशहूर नीरू यादव ने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश में अच्छा कार्य करने पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जिसमें मुख्य उद्देश्य देश बदल रहा है ,महिलाएं आगे आ रही है के विषय पर सवाल जवाब पूछे गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.