scriptदूध बेचने जा रहे बाईक सवार पर किया जानलेवा हमला | Former sarpanch's brother injured in fatal attack | Patrika News

दूध बेचने जा रहे बाईक सवार पर किया जानलेवा हमला

locationटोंकPublished: Jan 21, 2021 06:20:29 pm

Submitted by:

pawan sharma

दूध बेचने जा रहे बाईक सवार पर किया जानलेवा हमला
 

दूध बेचने जा रहे बाईक सवार पर किया जानलेवा हमला

दूध बेचने जा रहे बाईक सवार पर किया जानलेवा हमला

लाम्बाहरिसिंह. क्षेत्र के तितरिया गांव से मालपुरा दूध बेचने जा रहे बाइक सवार सिंधोलिया पूर्व सरपंच के भाई पर आरोपियों ने धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर घायल कर दिया गया।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने निजी वाहन से घायल मालपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की हालत गम्भीर होने से जयपुर रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पूर्व सरपंच कन्हैया लाल ने दर्ज कराया है कि उसका भाई तितरिया निवासी कालू गुर्जर रोजमर्रा की तरह बाइक पर दूध बेचने जा रहा था। तितरिया मोड़ से पहले मौजूद इंदोली निवासी पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर व रामसिंह ने कुल्हाड़ी से सिर व गुप्तांग पर हमला कर घायल कर दिया।
इसी दौरान युवाओं को आते देख आरोपी भाग गए। साथ ही बताया आरोपियों ने रातभर गांव में हमला करने का प्रयास किया था। पूर्व सरपंच गोपाल ने मोबाइल पर पूर्व सरपंच कन्हैयाल को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर पूर्व सरपंच कन्हैया लाल ने इंदोली पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर व रामसिंह समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
धरना-प्रदर्शन की चेतावनी

दर्ज मामले में पीडि़त के भाई पूर्व सरपंच कन्हैया लाल ने बताया कि पूर्व में गत ग्यारह नवम्बर को भी में उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। उन्होंने पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नही करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
खूनी संघर्ष में आधा दर्जन घायल, चार जयपुर रैफर
मालपुरा. मालपुरा थानान्तर्गत कल्याणपुरा गांव मे मंगलवार देर शाम को मवेशियों को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनो पक्षों के आधा दर्जन महिला-पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

जानकारी अनुसार कल्याणपुरा गांव में मवेशियों को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कल्याणपुरा गांव निवासी दोनों पक्षों के राम अवतार गुर्जर, राजाराम गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, भूरा गुर्जर, रामदेव गुर्जर, मुन्ना गुर्जर गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया।
गंभीर घायल मुन्ना, रामदेव, राजाराम व रामअवतार को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। वहीं थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि एक पक्ष के शिवदयाल ने आठ तथा दूसरे पक्ष के हेमराज ने भी आठ लोगों के खिलाफ थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो