scriptनि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा रोग मुक्त करना महान पुण्य का कार्य | Free Heart Disease Investigation Camp | Patrika News

नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा रोग मुक्त करना महान पुण्य का कार्य

locationटोंकPublished: Oct 01, 2018 08:40:05 am

Submitted by:

pawan sharma

विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट व सप्तऋषि मण्डल की ओर से 15वां नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 876 रोगियों की जांच की गई।
 

free-heart-disease-investigation-camp

मालपुरा के डिग्गी में कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला पुलिस अधीक्षक।

मालपुरा. डिग्गी स्थित च्यवन गौड़ धर्मशाला में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट व सप्तऋषि मण्डल की ओर से 15वां नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 876 रोगियों की जांच की गई। समारोह में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने कहा कि रोगी को रोग से मुक्त करना महान पुण्य का कार्य होता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सप्त ऋषि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष देवीशंकर शर्मा ने कहा कि नि:शुल्क हृदय जांच शिविरों का क्षेत्रवासियों को पूरा लाभ लेना चाहिए। शिविर में जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एल. शर्मा टीम व संसाधनों को यहां लेकर आए हैं।
समारोह को राष्ट्रीय संयोजक अनुराग शर्मा, राष्ट्रीय खाण्डल विप्र फाउण्डेशन के रामेश्वर क्षोत्रिय ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान गौड़ सनाढ्य फाउण्डेशन के पुरुषोतम गौड़, खाण्डल विप्र फाउण्डेशन के महामंत्री अशोक खाण्डल, संगठन मंत्री तेजमल, कोषाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, राष्ट्रीय गौड़ ब्राह्मण महासभा महासचिव हरि शर्मा व शांति देवी भी मौजूद थे।
अतिथियों का जयपुर हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक हृदय रोग विशेषज्ञ डा. जी.एल.शर्मा ने स्वागत किया। इंस्टीट्यूट के निदेशक व चिकित्सकों का क्षेत्रवासियों व सप्तऋषि मंडल की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विनय शर्मा ने किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन

निवाई. माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को पंछी फाउंडेशन संस्था की ओर से संत रामकृष्ण वेदांती के सान्निध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रशान्त बैरवा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।
प्रदेश महासचिव दिलीप इसरानी ने कहा कि रक्दान करना एक अच्छी पहल है, जिससे कई लोगों की जान बची है। इस दौरान पुनित संघी ने पत्नी खुशबू संघी के साथ पहली बार रक्तदान किया है। विकास गिंदोड़ी ने बताया कि शिविर 251 यूनिट रक्तदान किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूषण सालोदिया, प्रतिपक्ष नेता राजकुमार करनानी, राजू मालावत, कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ट अध्यक्ष कमलकिशोर जाट, तनवीर कुरेशी, फिरोज खान, संजय यादव आदि मौजूद थे। इस दौरान रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो