scriptसुबह उठ कर देखा तो आश्चर्यचकित रह लोग | Galloping vehicles on the road | Patrika News

सुबह उठ कर देखा तो आश्चर्यचकित रह लोग

locationटोंकPublished: Mar 25, 2017 06:29:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवली. शहर में कोटा रोड पर शनिवार को दिनभर वाहन सरपट तथा बिना अवरोध के दौड़ते रहे। इस सड़क का पचास फीसदी नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पम्प चौराहे से लेकर चिन्ताहरण बालाजी तक का मार्ग गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त था।

tonk

सुबह उठ कर देखा तो आश्चर्यचकित रह लोग सड़क पर सरपट दौड़े वाहन क्षतिग्रस्त कोटा रोड पर डामरीकरण लोगों को मिली सुविधा देवली. शहर में कोटा रोड पर शनिवार को दिनभर वाहन सरपट तथा बिना अवरोध के दौड़ते रहे। इस सड़क का पचास फीसदी नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका

देवली. शहर में कोटा रोड पर शनिवार को दिनभर वाहन सरपट तथा बिना अवरोध के दौड़ते रहे। इस सड़क का पचास फीसदी नवीनीकरण का काम पूरा हो चुका है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पम्प चौराहे से लेकर चिन्ताहरण बालाजी तक का मार्ग गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त था।
 इसके चलते रोडवेज बसें भी कुंचलवाड़ा रोड होकर बस स्टैण्ड आ जा रही थी। वहीं क्षतिग्रस्त सड़क से धूल उड़कर क्षेत्रवासियों को बीमार कर रही थी। शुक्रवार रातभर चले कार्य से चिन्ताहरण बालाजी से लेकर अजमेर बायपास, यहां से जलदाय विभाग की टंकी तक दोनों लेन पर डामरीकरण हो गया।
 क्षेत्र के लोग सुबह उठे तो नई सड़क देख आश्चर्यचकित रह गए। वहीं इस मार्ग पर दुपहिया व चौपहिया समेत वाहन सरपट दौड़ते रहे। इधर, निर्माण कम्पनी ने सड़क पर बनाए जाने वाले 300 मीटर सीसी हिस्सा छोड़ दिया। चंूकि यहां वर्षा का पानी भरता है। लिहाजा यहां सीसी रोड बनाया जाएगा। क्षेत्र के दीपक पांचाल, यज्ञेश दाधीच ने बताया कि नई सड़क बनने के बाद लोगों को सुविधा हुई है।
 इससे पहले तीन किलोमीटर के लिए 20 मिनट से अधिक का समय लगता था। इससे पहले जयपुर रोड पर भी डामरीकरण किया गया। इसके तहत दौलता मोड़ से लेकर जयपुर चुंगी नाके से पूर्व तक व चुंगी नाके के आगे से पेट्रोल पम्प चौराहे तक डामरीकरण हो चुका है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो