गलवा बांध की खोली नहर, 36 गांवों के किसानों को मिलेगा पानी
टोंकPublished: Nov 02, 2023 08:18:09 pm
उनियारा के गलवा बांध से ङ्क्षसचित एरिया में उनियारा उपखंड के 36 गांव को पानी मिलेगा। साथ ही सवाईमाधोपुर जिले की बरवाड़ा तहसील की पाउडर पंचायत भी इसी नगर से संचित होती है।


गलवा बांध की खोली नहर, 36 गांवों के किसानों को मिलेगा पानी
गलवा बांध की नहर को खोलने को लेकर उनियारा कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार की दोपहर में संभाग के आयुक्त आरके मीना की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। इसमें टोंक जिला कलक्टर ओम प्रकाश बैरवा सहित अन्य कहीं अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें सर्वसम्मति से हुए निर्णय के बाद बांध की नहर को गुरूवार को खोल दिया। ताकि किसान लोग अपने फसलों को सही समय पर पानी पिला सके।