जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) टोंक चौथमल चौधरी ने बताया कि वर्ष 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कोरोना के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी। इस कारण सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया था, जिसकी अंक तालिकाओं में प्राप्तांकों के आधार पर टोंक जिले की दसवीं एव बारहवीं कक्षाओं की कुल 52 छात्राओं का इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 वीं कक्षा की छात्रा को 75 हजार रुपए तथा 12 वीं कक्षा की इंदिरा गांधी अवार्ड के लिए चयनित छात्रा को स्कूटी व 1 लाख रुपए दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक टोंक जिले की कुल 14 स्कूलों की दसवीं कक्षा की 27 छात्राओं का चयन इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवार्ड के लिए चयन किया गया है। कक्षा दसवीं की चयनित छात्राओं में चार सरकारी स्कूलों की 10 छात्राएं जिनमे राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल कोहना पुरानी टोंक एवं राजकीय बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल कोहना की 4-4 छात्राएं शामिल है।
वहीं जिले के 10 प्राइवेट स्कूलों के दसवीं कक्षा की 17 छात्राओं का चयन किया गया है, जिसमे सर्वाधिक दिगम्बर जैन सन्मति सागर सीनियर सेकंडरी स्कूल टोडारायङ्क्षसह की 6 छात्राओं का चयन हुआ है। तथा 3 छात्राएं एमडी पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल मालपुरा की शामिल है।
सरकार की घोषणा के अनुसार प्रोत्साहन के रूप चयनित होनहार छात्राओं को जारी सूची के अनुसार स्कूटी व राशि देने के लिए विभाग की और से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए सम्बधित विद्यालय को सूचित कर दिया गया है।
-चौथमल चौधरी,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) टोंक।