खेत में पड़ी मिली देव प्रतिमाएं, अमरवासी जैन मंदिर से हुई थी चोरी
टोंकPublished: Sep 17, 2023 10:42:36 am
हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरवासी जैन मंदिर से चोरी में गई आधे से ज्यादा प्रतिमाएं व अन्य सामान वहां समीप खेत पर पड़ा मिल गया।


खेत में पड़ी मिली देव प्रतिमाएं, अमरवासी जैन मंदिर से हुई थी चोरी
देवली. हनुमाननगर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरवासी जैन मंदिर से चोरी में गई आधे से ज्यादा प्रतिमाएं व अन्य सामान वहां समीप खेत पर पड़ा मिल गया। अज्ञात चोर दो छोटी प्रतिमा,पांच पंचमेरु एवं तीन यंत्रजी को ही चुराकर ले गए। चोरी के एक दिन बाद शुक्रवार को अमरवासी जैन मंदिर से चोरी अष्ट धातु की नौ इंच ऊंची चार मूर्ति भगवान शांतिनाथ, महावीर स्वामी, धर्मनाथ, नेमिनाथ, सर्वधातु के छोटा एवं बड़ा ङ्क्षसहासन कुल तीन, चांदी का एक छत्र, भामण्डल तीन, अष्ट प्रतिहार्य छह ग्राम के समीप खेत पर देव स्थान पर मिल गए।