scriptBisalpur Dam News: झमाझम बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, आ गया इतना पानी | Good news came from Bisalpur dam amidst heavy rains, so much water arrived | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam News: झमाझम बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, आ गया इतना पानी

Bisalpur Dam: बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। सोमवार सुबह 6 बजे जलस्तर 312.25 आरएल मीटर दर्ज किया गया।

टोंकAug 12, 2024 / 09:27 am

Rakesh Mishra

Bisalpur Dam
Bisalpur Dam: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से खुशखबर आई है। दरअसल बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 24 सेमी बढ़ चुका है। सोमवार सुबह 6 बजे जलस्तर 312.25 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बता दें कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
इस बीच बीसलपुर बांध में डाई नदी से पानी की आवक लगातार जारी है। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध में शनिवार रात 8 बजे से लेकर रविवार शाम 4 बजे तक कुल 12 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। शनिवार रात 8 बजे बांध का गेज 312.05 आरएल मीटर दर्ज किया गया था, जो रविवार शाम 4 बजे तक 312.17 आरएल मीटर पर पहुंच गया था।

बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 22 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध क्षेत्र में रविवार सुबह से शाम तक पर्यटकों व श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। राजकीय अवकाश के चलते निकटवर्ती गांव कस्बों के साथ ही जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटकों ने गौणेश्वर महादेव मंदिर में शिव पार्वती की झांकी के दर्शन कर मन्नतें मांगी। वहीं बांध में भरे जल को निहारा। लोगों ने नौकायन का लुत्फ उठाया, तो बनास नदी व पहाड़ी क्षेत्र में पिकनिक का आनंद लिया।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

रविवार को मालपुरा के साथ ही अन्य दर्जनों गांवों से कांवड़ियों का दल बीसलपुर बांध स्थल पर पहुंचा। इसे लेकर देवली, टोडा, मालपुरा पुलिस थाने के साथ ही आरएसी के जवान बांध व मंदिर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। कांवड़ यात्रा के चलते कुछ समय के लिए बांध की मुख्य दीवार से आमजन की आवाजाही बंद करनी पड़ी, जिसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। देवली की ओर से टोडारायसिंह की तरफ आने जाने वाले लोग बांध के गेटों पर लगे निजी सुरक्षा गार्डों से बहस करते नजर आए। बाद में कांवड़ियों के दल बांध से निकलने के बाद मुख्य दीवार से आमजन की आवाजाही सुचारू की गई।

Hindi News/ Tonk / Bisalpur Dam News: झमाझम बारिश के बीच बीसलपुर बांध से आई गुड न्यूज, आ गया इतना पानी

ट्रेंडिंग वीडियो