टोंक

अभियान में सरकार देगी 10 लाख से अधिक पट्टे: निदेशक

ईओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

टोंकOct 26, 2021 / 07:12 pm

Vijay

अभियान में सरकार देगी 10 लाख से अधिक पट्टे: निदेशक


निवाई. शहर में मंगलवार को तीन वार्डों के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान का नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को निदेशक दीपक नंदी ने बताया कि प्रदेश में सात दिन के भीतर 35 हजार से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं। संभाग और जिला स्तर पर टीमें गठित की गई है ,जो अभियान की प्रगति पर निगरानी रखे हुए है। पूरे प्रदेश में दस लाख से अधिक लोगों को पट्टे देना का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। शिविर में निदेशक के समक्ष स्टेट ग्रांट के तहत दस वर्ष पुराने पट्टे का नवीनीकरण करवाने आए आवेदक प्रेमचंद जैन को पांच मिनट में निदेशक ने पट्टा जारी करवा कर सौंपा। शिविर में निदेशक नंदी ने अधिशासी अधिकारी से शिविर की सभी गतिविधियों पर विस्तार चर्चा कर प्रगति रिपोर्ट ली। निदेशक ने अधिशासी अधिकारी को वार्डों में आयोजित शिविर में आमजन के लिए हेल्प डेस्क संचालित करने, पट्टे की पुरानी फाइलों का निस्तारण करने, पट्टे के लिए सभी वार्डों का सर्वे करने, शहरवासियों को अधिक से अधिक पट्टा देने सहित शिविर में विभिन्न पत्रावलियों का शिविर में निस्तारण करने के लिए को निर्देश दिए। निदेशक दीपक नंदी ने शिविर में सभी विभागों की स्टालों का निरीक्षण कर प्रगति रिर्पोट ली और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार शिविर में समय पर कार्य कर सरकार की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक ने शिविर में आए लोगों से चर्चा की और पट्टे भी बांटे। इस दौरान उप नियोजक राजपाल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.