scriptvideo: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब्जी के ठेल को मारी टक्कर, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन | Graffiti tractor-trolley marriages collision with vegetables | Patrika News

video: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब्जी के ठेल को मारी टक्कर, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

locationटोंकPublished: Jul 19, 2019 09:33:55 am

Submitted by:

pawan sharma

Gravel mining बनास नदी से बजरी भरकर मुख्य बाजार से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब्जी विक्रेता के ठेले को टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के सभी टायरों की हवा निकालकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
 

graffiti-tractor-trolley-marriages-collision-with-vegetables

video: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सब्जी के ठेल को मारी टक्कर, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

राजमहल. बनास नदी से बजरी भरकर मुख्य बाजार से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बुधवार रात कस्बे में ग्राम पंचायत भवन के सामने सब्जी विक्रेता के ठेले टक्कर मार दी। बाद में एक मकान के बाहर बनी चबूतरी को तोडकऱ ट्रैक्टर-ट्रॉली नाले में फंस गई।
बाद में लोगों भीड़ एकत्र हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली के सभी टायरों की हवा निकालकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक घण्टे बाद मौके पर पहुंचे देवली तहसीलदार व दूनी थाना पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
read more: video: शौच के लिए जा रही किशोरी के साथ किया गंदा काम, परिजनों ने थाने में कराया मामला दर्ज


गुरुवार सुबह बजरी को लेकर ग्रामीणों के चल रहे विरोध पर दूनी थाना प्रभारी नरेश कंवर, घाड़ थाना प्रभारी घीसा लाल राव, देवली थाने की सीआई पुष्पा कांसोटिया, नायब तहसीलदार विश्व प्रसाद चारण आदि मौके पर पहुंचे और जेसीबी से ट्रैक्टर-ट्रॉली को नाले से बाहर निकवाकर जब्त किया।
गौरतलब हैकि कस्बे में बजरी खनन का अवैध करोबार लगातार जारी है। देवली उपखण्ड का प्रशासन, पुलिस, राजस्व तथा खनिज विभाग कार्रवाईमें अनेदखी बरत रहा है। उनकी ओर से लगातार कार्रवाईकी जाती तो बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली कस्बे से नहीं गुजरती।
read more: बनास नदी में दिनरात चल रहा है बजरी का अवैध खनन, ग्रामीणों ने कलक्टर से की शिकायत

खननकर्ताओं पर नहीं हो रही कार्रवाई
टोंक. बहीर क्षेत्र की पहाडिय़ों पर चल रहे अवैध खनन पर वन विभाग, पुलिस तथा अन्य विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यहां लगातार खनन जारी है। जबकि इसकी कई शिकायतें जिला कलक्टर तक से की जा चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन अवैध खनन पर अनदेखी बरत रहा है।
ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में अमित जैन, कल्याण, सईदुद्दीन, रामफूल, हसीन खान आदि ने बताया कि बहीर क्षेत्र की पहाडिय़ों पर लगातार पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है।
read more:सामुदायिक भवन से 10 लाख के खिडक़ी-दरवाजे हुए गायब !, मवेशियों का बना आश्रय स्थल

खननकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर तेज गति से बहीर की गलियों से गुजरते हैं। इससे कईबार दुर्घटनाएं हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग को जानकारी होने के बावजूद खननकर्ताओं पर कार्रवाईनहीं हो रही है।
tonk News in Hindi, Tonk Hindi news


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो