scriptबजरी से भरा डम्पर व रैकी वाहन जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार | Gravel-filled dumper and racking vehicle seized | Patrika News

बजरी से भरा डम्पर व रैकी वाहन जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

locationटोंकPublished: Oct 25, 2020 04:46:34 pm

Submitted by:

pawan sharma

बजरी से भरा डम्पर व रैकी वाहन जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार
 

बजरी से भरा डम्पर व रैकी वाहन जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

बजरी से भरा डम्पर व रैकी वाहन जब्त कर दो जनों को किया गिरफ्तार

मालपुरा. थाना पुलिस ने केकड़ी रोड पर कार्रवाई कर रविवार को अवैध बजरी से भरा डम्पर व रैकी कर रही कार को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर डम्पर चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के आदेशानुसार पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष दल का गठन किया गया।
रविवार रात हैड कांस्टेबल रंगलाल, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, दिनेश, आरएसी जवान सीताराम पर्व पर सुरक्षा व कानून की दृष्टि से गश्त करते हुए केकड़ी रोड रीण्डलिया मोड़ पर पहुंचे। जहां केकड़ी की ओर से आता एक डम्पर दिखाई दिया। इसमें अवैध बजरी भरी हुई थी। इनके पीछे एक कार रैकी करती आ रही थी।
पुलिस को देखते ही डम्पर चालक वाहन को बीच रास्ते में छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर व रैकी कर रही कार को जब्त कर कार में बैठे आरोपी परसुराम पुत्र रामेश्वर जाट निवासी कोहड़ा थाना केकड़ी व विकास पुत्र कुंजबिहारी पारासर निवासी छीपा का आंकला थाना केकड़ी जिला अजमेर को गिरफ्ïतार किया। पुलिस ने बजरी से भरे डम्पर व रैकी कर रही कार को थाना परिसर में खड़ा करवाया। वहीं डम्पर में भरी अवेध बजरी की अग्रिम कार्रवाई के लिए एसआइटी, खनिज व परिवहन विभाग को सूचना दी गई।

बरामदे में सो रहे वृद्ध के मुर्की छीने
टोडारायसिंह. थानांतर्गत भासू गांव में देर रात अज्ञात बदमाश घर के बाहर बरामदे में सो रहे वृद्ध के कान में पहने सोने की झेला मुर्की तोडकऱ ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि पीडि़त क्षेत्र के भासू निवासी 80 वर्षीय देवीलाल पुत्र रामनाथ गुर्जर है।
रात को वो रोजाना की भांति घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। इसी बीच रात्रि करीब एक से दो बजे के बीच दो चोरों ने उसका गला दबाया और उसके कान से करीब 3 तोले के झेला मुर्गी तोड़ कर ले गए। वृद्ध के चिल्लाने पर परिजन बाहर आए तथा लहूलुहान हालत में उसे सीएचसी टोडारायसिंह लेकर आए तथा पुलिस को सूचना दी। इधर, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उसे छुट्टी दे दी। इधर, पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो