पॉलिथिन में एकत्रित कर मोर्चरी में रखवाएं अवशेष मृतक चालक सरदार सिंह व खलासी नागरमल के शरीर के अवशेषों को पॉलिथिन में एकत्रित कर एबुलेंस से दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिनका बाद में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं दूसरे बजरी भरे ट्रेलर के घायल चालक को दूनी अस्पताल लाए जाने पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार कर टोंक सआदत अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
सतर्क होती पुलिस तो बच जाती दो जाने गौरतलब है कि जूनिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़े बजरी से भरे ट्रेलर को आइआरबी की हाइवें, सरोली चौकी, घाड़ थाना पुलिस एवं हाइवें पुलिस राजमार्ग से पहले ही हटवा लेते तो बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता था साथ ही दो बेगुनाहों की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस की लापरवाही से प्रतिदिन राजमार्ग पर हादसे हो रहे है।ग्रामीणों ने बताया कि अगर पुलिस सतर्क होती तो हादसा नहीं होता।
।