scriptबोरखंडीकलां सरपंच पर किया बजरी माफियाओं ने हमला | Gravel mafia attacked Borkhandiklaan Sarpanch | Patrika News

बोरखंडीकलां सरपंच पर किया बजरी माफियाओं ने हमला

locationटोंकPublished: Sep 24, 2020 09:35:33 am

Submitted by:

Vijay

बजरी का स्टॉक करने वाले ने मारपीट कर की अभद्रता

बोरखंडीकलां सरपंच पर किया बजरी माफियाओं ने हमला

बोरखंडीकलां सरपंच पर किया बजरी माफियाओं ने हमला


पीपलू(रा.क.). बजरी के मामले में हुए झगड़े को लेकर पुलिस ने दो पक्षों की ओर से मारपीट, अभद्रता के मामले दर्ज किए हैं। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि बोरखंडीकलां सरपंच ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार रात गांव हमजापुरा जा रहा था। हमजापुरा चौराहे पर बजरी का स्टॉक करने वाले लोगों ने गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सरपंच रामलाल मीणा को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में बोरखंडीलां सरपंच रामलाल मीणा ने हमजापुरा निवासी राकेश मीणा, हंसराज मीणा, झिराना निवासी राजबाबू जाट, मुकेश जाट व अन्य एक के खिलाफ मामला पीपलू थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने एससी, एसटी, एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इधर, राकेश मीणा निवासी हमजापुरा ने सरपंच सहित 12 जनों के खिलाफ हमला कर आभूषण लूटने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया।
बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
उनियारा. पुलिस ने बुधवार को बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को सुबह थाने के हैड कास्टेबल रतनलाल मीणा, जगमोहन सिंह तथा मदनलाल गुर्जर थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बंसल पैट्रोल पम्प के पास, दूसरी कृषि उपज मंड़ी के सामने तथा तीसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चामुण्ड़ा माता रोड़ पर बजरी से भरे जाते दिखाई दिए, जिन्हें रोक कर जब्त कर लिया। चालक हुकमसिंह पुत्र भंवरलाल गुर्जर, सांवरमल पुत्र गिर्राज गुर्जर निवासी कुण्डेर थाना बनेठा तथा जितेन्द्र पुत्र श्योकरण गुर्जर निवासी नटवाड़ा थाना बरोनी को गिरफ्तार कर
लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो