टोंक

बजरी माफिया आचार संहिता का उठा रहे फायदा

दिन में शांत तो रात में कर रहे खनन

टोंकDec 03, 2020 / 09:33 pm

Vijay

बजरी माफिया आचार संहिता का उठा रहे फायदा


राजमहल. कस्बे सहित आस पास के बनास नदी क्षेत्र में इन दिनों पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावों की आचार संहिता के साथ ही पुलिस व अन्य कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी का फायदा उठाकर बजरी माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर बजरी का खनन कर रहे है। चुनावों के चलते एसआइटी टीम के सदस्य व अधिकतर पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में होने से पिछले कुछ दिनों से राजमहल, कुरासिया, बोटून्दा, नयागांव, सतवाड़ा आदि बनास नदी क्षेत्र में बजरी माफिया रात में खनन कर रहे है। बजरी खनन माफिया दिन में अपने ट्रैक्टर ट्रॉलिया की सफाई कर खड़े कर देते है वहीं शाम ढलने के साथ ही खनन कार्य चालु कर देते है, जो अलसुबह तक ट्रैक्टर ट्रॉलियों को तेज गति से दौड़ाकर गन्तव्य स्थान तक बजरी पहुंचा रहे है। अलसुबह तेज गति से दौड़ते बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों से गांव की तंग गलियों व मुख्य बाजार में हादसों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने बताया कि बजरी माफिया की ओर से तेज गति से वाहन को दौड़ाते समय पीछे से आने वाले वाहनों को साइड तक नहीं देते है, जिससे दुघर्टना का अंदेशा बना रहता है। कई बार उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बहड़ के पहाड़ में हो रही ब्लास्टिंग
निवाई. राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बहड़ के प्रधानाध्यापक ने जिला कलक्टर को पत्र भेजकर बहड़ में स्थित पहाड़ में ब्लास्टिंग को रूकवाने की मांग की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने लिखे पत्र में जिला कलक्टर को अवगत करवाया कि विद्यालय पहाड़ की तलहटी में स्थित है। पहाड़ में विद्यालय के समय में ब्लास्टिंग होती है, जिससे टेबिल, कुर्सियां व आलमारियां हिल जाती है। ब्लास्टिंग से विद्यालय भवन की इमारत को भी नुकसान होने की आशंका है। पत्र में जिला कलक्टर से ब्लास्टिंग को बंद करवाने की मंाग की है। इसी प्रकार का पत्र ग्राम पंचायत सरपंच बृजमोहन ने भी जिला कलक्टर को लिखकर अवगत करवाया है कि पहाड़ी क्षेत्र में 100 से 150 मीटर की ही दूरी पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, बीसलपुर परियोजना की पेयजल टंकी, आंगनबाडी भवन एवं आबादी क्षेत्र है। ब्लाास्टिंग से कभी भी राजकीय भवनों में दरारें आ सकती है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सरपंच ने जिला कलेक्टर से पहाड़ में हो रहे ब्लास्टिंग को रूकवाने की मंाग की है।

Home / Tonk / बजरी माफिया आचार संहिता का उठा रहे फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.