दूनी थाना अधिकारी विजय ङ्क्षसह मीणा ने सडक़ पर खड़े ट्रकों को जाम की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से एक तरफ खड़े करवाकर राजमार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवाया। ट्रैक्टर चालकों व मालिकों के साथ ही बजरी लीज धारक के बीच चली वार्ता को लेकर करीब 3 घंटे तक बजरी के ट्रकों की कतार लगी रही।
सडक़ मार्ग के एक तरफ दर्जनों ट्रैक्टरों खड़े रहे। लगभग 3 घंटे बाद बजरी लीज धारक व ट्रैक्टर मालिकों के बीच हुए समझौते के बाद बजरी के ट्रकों को जयपुर व कोटा के लिए रवाना किया गया।
बजरी भरे वाहनों को सडक़ मार्ग से एक तरफ करवा दिया गया था, जिससे जाम जैसी स्थिति नहीं बन सके। चालकों व लीज धारकों के बीच आपसी मामला था, जो वार्ता के बाद समझौता हो गया था।
विजय ङ्क्षसह मीणा, दूनी पुलिस थानाधिकारी।
विजय ङ्क्षसह मीणा, दूनी पुलिस थानाधिकारी।
एसआर एसोसिएट््स की ओर से पूर्व में ही देवली उपखंड क्षेत्र व बनास नदी के निकटवर्ती पंचायती क्षेत्रों में बजरी की पूर्ति के लिए रॉयल्टी की दर में आधी छूट की जा चुकी है। ट्रैक्टर चालकों व मालिकों की ओर से बजरी से भरे ट्रैक्टरों को अन्य जिलों में सप्लाई करने के कारण रॉयल्टी की दर सिर्फ अन्य जिलों के लिए बढ़ाई गई है। देवली उपखंड क्षेत्र के लिए पूर्व की दर ही रखी गई है।
प्रदीप ङ्क्षसह शक्तावत, प्रतिनिधि एस आर एसोसिएट््स
प्रदीप ङ्क्षसह शक्तावत, प्रतिनिधि एस आर एसोसिएट््स