जिससे वार्ड पंच व ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है । उपसरपंच शीला मीणा, वार्ड पंच मुकेश गुर्जर, कैलाश प्रजापत, जितेंद्र मीणा, हरिराम मीणा ,रामप्यारी बैरवा, सुमन बेरवा ने बताया कि सरपंच सचिव के द्वारा पंचायत में किए गए फर्जीवाड़े की शिकायत पर जांच की गई । जिसमें जांच अधिकारियों की जांच में दोषी पाए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे भारी रोष व्याप्त है । वार्ड पंचों ने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है । साथ ही वार्ड पंचों ने आ कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं की गई तो पंचायत राज मंत्री राजस्थान सरकार के बंगले पर आमरण अनशन किया जायेगा ।
सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर यह है आरोप महानरेगा योजना में हुए कार्य ’’ मुख्य मार्ग गुराई से बालाजी होते हुए अर्जुन लाल के खेत तक ग्रेवल सडक़ में मय रपटा निर्माण के मस्टरोल संख्या 5932 में लादी देवी पत्नी जगदीश मीणा निवासी स्याला सुखपुरा ने 25-06-2021 से 9-7- 2021 तक कार्य किया जिसका 13 दिन का भुगतान 2834 का भुगतान किया गया। जबकि लादी देवी की मृत्यु 2018 में ही हो चुकी है।
ग्राम केदारा मैं मंथरा बेरवा के मकान के पास नवीन हैंडपंप निर्माण करवाना था, परंतु हैंडपंप लगाया ही नहीं और 56,500 रुपये का फर्जी बिल बनवाकर राशि का गबन कर लिया है।
ग्राम केदारा में स्कूल के खेल मैदान के पास नवीन हैंडपंप निर्माण, हैंडपंप लगवाना था, परंतु लगवाया नहीं और 57000 रुपये का फर्जी बिल बनवाकर राशि का गबन कर लिया है।
ग्राम चारनेट में सामुदायिक भवन के पास नवीन हैंडपंप निर्माण लेकिन हेंडपम्प लगाया ही नहीं और 57,700 का फर्जी बिल बनवाकर राशि का गबन कर लिया है।
सरपंच के कार्यकाल में रास्ता ²ष्टि करण के नाम से कार्य दिखाते हुए लाखों रुपए का गबन किया गया।
अभी में मीङ्क्षटग में बैठा हुआ हूं बाद में बात करता हूं।
मुकेश पोरवाल, देवली विकास अधिकारी
मुकेश पोरवाल, देवली विकास अधिकारी