scriptजयकारों से गूंजा शहर: पूजा के बाद पदयात्रा रवाना | Gukja city with cheers: Padyatra departs after pooja | Patrika News

जयकारों से गूंजा शहर: पूजा के बाद पदयात्रा रवाना

locationटोंकPublished: Jan 24, 2019 03:47:01 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

सवाईमाधोपुर जिले चौथ का बरवाड़ा माता के लिए पदयात्रा शहर के डिपो बालाजी से पूजा के बाद बुधवार सुबह रवाना हुई।

Keep on shouting

टोंक से रवाना हुई पदयात्रा में शामिल पदयात्री।

टोंक. चौथ माता पदयात्रा संघ की ओर से सवाईमाधोपुर जिले चौथ का बरवाड़ा माता के लिए पदयात्रा शहर के डिपो बालाजी से पूजा के बाद बुधवार सुबह रवाना हुई।

पदयात्रा संयोजक देवराजसिंह हाड़ा व अध्यक्ष कजोड़ मीणा ने बताया कि यात्रा में शामिल पदयात्री माता के जयकारे लगाते चल रहे थे। इससे शहर गुंजायमान हो गया।
पदयात्रा सवाईमाधोपुर चौराहा, बड़ा कुआं, मोतीबाग, बस स्टैण्ड, बमोर रोड, बमोर, हरचंदेड़ा, अहमदपुरा चौकी होते हुए बनेठा पहुंची। जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा।

इसके बाद गुरुवार सुबह पदयात्रा चौथ का बरवाड़ा पहुंचकर माता के मंदिर में दर्शन करेगी। इधर, सूर्यतालपुरा गांव से चौथ का बरवाड़ा के लिए पदयात्रा रवाना हुई।
पदयात्रा संघ के महासचिव रामकेश मीणा ने बताया कि पदयात्रा को कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनील बंसल एवं एनएसयूआई जिला महासचिव दौलत शर्मा ने रवाना किया।


टोंक से चौथ का बरवाडा जा रही पदयात्रा का अहमदपुरा चौकी गांव में जिला परिषद की पूर्वसदस्य कैलाशीदेवी मीना व मीना समाज के ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम मीना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया।
ग्रामीणों ने पदयात्रियों को माला व साफा बन्धवाया। पदयात्रियों को चाय-नाश्ता कराया गया। इस अवसर पर छीतर लाल मीना, मंशाराम मीना, गिर्राज पटेल, बंशी पटेल, हरीश चौधरी, अनुज गुर्जर, हंसराज मीना, राम अवतार मीना, सावलराम मीना, राजेश शर्मा, प्रभुलाल बैरवा आदि मौजूद थे।

उनियारा. सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथमाता के दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों का रैला शुरू हो गया है।

क्षेत्र के नैनवा रोड, इन्द्रगढ़ रोड, टोंक एवं सवाईमाधोपुर रोड पर मंगलवार रात से ही पदयात्रियों का रैला शुरू हो गया, जो बुधवार को भी जारी रहा।
हाड़ौती क्षेत्र के कई गांवो कस्बो से माता के दर्शनार्थ पैदल यात्री माता की जय-जयकार करते जाते दिखाई दिए।


चौथ माता लक्खी मेले का आयोजन शुरू
अलीगढ़. कस्बे सहित तहसील क्षेत्र बुधवार को चौथ का बरवाड़ा स्थित चौथ माता पैदल यात्रियों के लिए कस्बे के रामतलाई बालाजी दशहरा मैदान में चौथ माता समिति रामपुरा के तत्वावधान में भण्डारा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर माताजी की झांकी सजाई गई। समिति की ओर से पैदल यात्रियों के लिए चिकित्सा आदि की व्यवस्था की गई।

वही श्याम सेवा समिति रामपुरा द्वारा पदयात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई। कस्बे से बून्दी, नैनवां, रजलावता, बांसी, दूगारी, सिसोला, जजावर, सांवतगढ़, रानीपुरा, दबलाना, अलोद आदि कई पैदल यात्रियों सिलसिला जारी रहा।
इसी प्रकार सोप कस्बा में चौथ माता पैदल यात्रियों के लिए दो दिवसीय भण्डारे का आयोजन देहलवाल मन्दिर प्रांगण में किया।


भण्डारे का आयोजन
उनियारा. यहां इन्द्रगढ़ रोड स्थित मां चामुण्डा माता मंदिर में भण्डारा शुरू कर दिया गया है।चौथ का बरवाड़ा में आयोजित होने वाले चौथ माता के मेले के अवसर पर दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों के लिए शुक्रवार शाम तक निशुल्क भण्डारा शुरू किया गया है।
इधर कस्बे के गणेश जी के मंदिर, नैनवा रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास, फूलवारी रोड सहित ओर भी कई स्थानों पर भण्डारो का आयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो