scriptनहीं मिला जाप्ता, बिना चालान काटे लौटे तहसीलदार | Gupta not found, Tehsildar returned without cutting challan | Patrika News

नहीं मिला जाप्ता, बिना चालान काटे लौटे तहसीलदार

locationटोंकPublished: Apr 11, 2021 09:05:45 pm

Submitted by:

jalaluddin khan

मालपुरा. शहर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद भी अधिकारियों की अनदेखी के चलते गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही है। वहीं दुकानों पर क्षमता से अधिक ग्राहकों की भीड़ बिना मास्क लगाए ही खरीदारी में जुटी हुई है।

नहीं मिला जाप्ता, बिना चालान काटे लौटे तहसीलदार

नहीं मिला जाप्ता, बिना चालान काटे लौटे तहसीलदार

नहीं मिला जाप्ता, बिना चालान काटे लौटे तहसीलदार
मालपुरा. शहर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद भी अधिकारियों की अनदेखी के चलते गाइड लाइन की पालना नहीं हो रही है। वहीं दुकानों पर क्षमता से अधिक ग्राहकों की भीड़ बिना मास्क लगाए ही खरीदारी में जुटी हुई है।

आने वाले दिनों में होने वाले शादी विवाह समारोह को लेकर इन दिनों में बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों की खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके सबंध में रविवार को कार्यवाहक तहसीलदार हंसराज तोगड़ा जब बाजार में राउण्ड पर निकले तो दुकानदारों द्वारा सरकार की ओर से जारी गाइड लाइनों की परवाह किए बिना भीड़ दुकानों के बाहर तक बैठी नजर आई।
जहां गाड़ी रोककर एक व्यापारी के यहा चालान काटने की कार्यवाही शुरु की, लेकिन व्यापारी द्वारा विरोध किए जाने पर तहसीलदार बैरंग आगे की ओर लौट गए तथा वहां से पुलिस जाप्ता मंगाने के लिए थाने में फोन करते रहे।
इस पर यातायात प्रभारी भंवर सिंह मौके पर पहुंचे तो कार्यवाहक तहसीलदार ने जाप्ता मंगाने की बात कही। वहीं 20-25 मिनट तक भी पुलिस जाप्ता नहीं आने पर अधिकारी बिना कार्यवाही किए ही बैरंग लौटना पड़ा।
कार्यवाहक तहसीलदार ने बताया कि पुलिस जाप्ता नहीं मिल पाने के कारण चालान व सीज की कार्यवाही नहीं हो सकी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो