scriptस्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे विधायक मद से खरीदे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर | Hand over the oxygen concentrator purchased from MLA item | Patrika News

स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे विधायक मद से खरीदे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

locationटोंकPublished: Jun 04, 2021 05:32:04 pm

Submitted by:

pawan sharma

देवली-उनियारा विधायक हरीशचन्द्र मीणा ने क्षेत्र का दौरे के दौरान बुधवार देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट, सरपंच रामअवतार बलाई सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी का निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे विधायक मद से खरीदे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे विधायक मद से खरीदे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

दूनी. देवली-उनियारा विधायक हरीशचन्द्र मीणा ने क्षेत्र का दौरे के दौरान बुधवार देवली पंचायत समिति प्रधान गणेशराम जाट, सरपंच रामअवतार बलाई सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दूनी का निरीक्षण किया।

इस दौरान वहा फेली गंदगी देख चिकित्साप्रभारी से नाराजगी जता विधायक मद से खरीदे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्वास्थ्य केन्द्र प्रशासन को सौंप कन्या महाविद्यालय निर्माण को लेकर भूमि का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने इस दौरान बंद 18 से 44 के वैक्शीनेशन सेंटर को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से वैक्सीन नहीं आ रही आने पर शुरू करा दिया जाएगा।

कोविड वार्ड शुरू किए जाने को लेकर प्रधान जाट ने विधायक मीणा से फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ लगाए जाने सहित ओपीडी वार्ड का विस्तार किए जाने को लेकर राशि स्वीकृती जारी करने की मांग करने पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। इसके बाद विधायक मीणा ने कन्या महाविद्यालय भवन निर्माण को लेकर कस्बे में दो जगह भूमि का निरीक्षण कर सरपंच रामअवतार बलाई से चर्चा कर मौजूद एसडीओ भारतभूषण गोयल को दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर देवली पंचायत समिति उपप्रधान महादेव मीणा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राणावत, ब्लॉक अध्यक्ष रतनलाल हाड़ा, महामंत्री ताराचंद मुन्दड़ा, जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा सहित नीरज शर्मा, गोवन्दि व्यास, देवली पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा, थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा, ग्राम विकास अधिकारी बनवारीलाल बैरवा व अन्य मौजूद थे।
चरागाह विकास की संभावनाएं तलाशने पहुंचे अधिकारी
दूनी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सोम्या झा ने बुधवार को भरनी पंचायत का निरीक्षणकर चरागाह विकास की संभावनाएं तलाश सरपंच मुकेश मीणा सहित अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देशित किया। इससे पहले डॉ. झा ने अधिकारियों सहित भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ में ग्राम पंचायत की ओर से विकसित किए जा रहे मॉडल चरागाह का निरीक्षणकर जानकारी ली।
भरनी पहुंची मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सोम्या झा सहित अधिकारियों को सरपंच मीणा ने चरागाह विकास के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करा जानकारी दी। इससे पहले डॉ. झा, सरपंच सहित अधिकारियों ने भीलवाड़ा के जहाजपुर उपखण्ड़ स्थित शक्करगढ़ ग्राम पंचायत की ओर से विकसित किए गए चरागाह विकास का निरीक्षण पंचायत प्रशासन से इसकी जानकारी ली।
सरपंच मुकेश मीणा ने बताया की भरनी में चरागाह विकास का कर्य मनरेगा से कराया जाएगा, जहां विभिन किस्म आम, कटहल, नीबू, गुलाब, सहित औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, इससे पंचायत की निजी आय में वृद्धि होंगी। इस दौरान टोंक विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता, पीपलू विकास अधिकारी अनुपमा सक्सेना, निवाई विकास अधिकारी सरोज बैरवा, उनियारा विकास अधिकारी बृजलाल मीणा, लेखाधिकारी राजूलाल शर्मा, अधीशासी अभियंता गोपाल सिंह, सहायक अभियंता अशोककुमार मीणा, नितेशकुमार सैनी पंचायत कोरम एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो