टोंक

Swarnim Bharat : महाअभियान के समर्थन में उठे नन्हें हाथ, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की ली शपथ

राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को लेकर रा. उ. मा. विद्यालय भरनी में गुरुवार को शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की शपथ लेकर महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

टोंकFeb 28, 2020 / 05:15 pm

jalaluddin khan

Swarnim Bharat : महाअभियान के समर्थन में उठे नन्हें हाथ, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की ली शपथ

दूनी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान को लेकर रा. उ. मा. विद्यालय भरनी में गुरुवार को शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पालन की शपथ लेकर महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। वरिष्ठ अध्यापक कोशल किशोर जांगिड़ ने जाति-धर्म से उपर उठ कर सभी के साथ समानता का व्यवहार रखने, गांव-शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए इस वर्ष 70 घंटे समर्पित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान रामजस कुमावत, रामसहाय वर्मा, हरिचरण गुर्जर, मानता मीणा, बंशीलाल कीर, सोनी मीणा, नीतू शर्मा, सोना मीणा सहित विद्यार्थी-शिक्षक भी उपस्थित थे।

शपथ लेकर कहा-जन्मभूमि को बनाएंगे सुंदर व स्वच्छ
पीपलू. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में प्रधानाचार्य ललिता बड़ीवाल के निर्देशन में विद्यार्थियों, शिक्षकों ने अपनी जन्मभूमि को संवारने की सामूहिक शपथ ली।
अपने गांव-शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य पालना, सफाई तथा स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही सभी ने मिलकर राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम अभियान को समर्थन दिया। इस दौरान शिक्षक राहुल मीणा, रामभज वर्मा, शिवराम जाट, के एल जाट, रामकिशन शर्मा, रेखा, गायत्री आदि स्टॉफ उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.