scriptकलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, शतचण्डी पठन एवं हवन शुरू | Happy pilgrims in Kalash Yatra | Patrika News

कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु, शतचण्डी पठन एवं हवन शुरू

locationटोंकPublished: Oct 11, 2018 01:46:05 pm

Submitted by:

Kamal Bairwa

लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में कलश यात्रा निकाल चामुण्डा माता मंदिर पर 9 दिवसीय दुर्गा सप्तशती शतचण्डी पठन एंव हवन शुरू हुआ।

कलश यात्रा

लाम्बाहरिसिंह में बुधवार को निकाली गई कलश यात्रा में नाचते गाती महिलाएं।

लाम्बाहरिसिंह. कस्बे में मां चामुण्डा माता सेवा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाल रामसागर बांध की पाल स्थित चामुण्डा माता मंदिर पर 9 दिवसीय दुर्गा सप्तशती शतचण्डी पठन एंव हवन शुरू हुआ। सदस्य राजेन्द्र पारीक ने बताया कि बालाबेरी बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई रामसागर बांध पाल पर स्थित मां चामुण्डा माता मंदिर पहुंच विसर्जित हुई। किले स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर में पण्डित सत्येन्द्र दाधीच के सान्निध्य में घट स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती पठन शुरू हुआ।
पदयात्रा रवाना
मालपुरा. श्री घाटी बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में घाटीपुरी बालाजी के लिए 12वीं पदयात्रा बुधवार को आदर्श नगर स्थित हनुमान मन्दिर से रवाना हुई। समिति के अध्यक्ष पूर्व डीआर छोगालाल गुर्जर, डीआर आत्मज्योति गुर्जर, संयोजक रामअवतार कड़ीला, यात्रा प्रभारी रामबाबू जांगिड़ ने पूजा-अर्चना के साथ पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा दोपहर में घाटी बालाजी पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड के पाठ किए तथा सायंकाल महाआरती का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा निकाली
निवाई. ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुरा के रतनपुरा रोहेड़ा गांव में श्रीबालाजी नवयुवक मण्डल की ओर से बुधवार को श्रीखेड़ापति बालाजी माधोराजपुरा के लिए पदयात्रा रवाना हुई। जिसको मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कमल बैरवा द्वारा मंत्रोचारण के साथ ध्वज पूजा करके रवाना किया। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि पदयात्रा में भाग लेने का अवसर भाग्यशाली व्यक्तियों को मिलता है। इस दौरान सरपंच श्योजीराम जाट, गोपाल लाल लोदी, जयनारायण बैरवा, युवा बैरवा महासभा अध्यक्ष गोपाल बैरवा, पीपलू अध्यक्ष धर्मराज बगड़वा, पूर्व सरपंच छोटूलाल बलाई, भरतसिंह राजावत, भागचन्द बैरवा, कालूराम बैरवा, ज्ञानचन्द बैरवा, रामपाल बैरवा आदि मौजूद थे।
कंकाली माता मन्दिर से अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने चौथ माता के लिए पदयात्रा को पूजा-अर्चना करके रवाना किया। इस दौरान नन्दलाल लांगडी, कुलदीप सिंह खण्देवत, महेश गुंसी, विष्णु सैनी जमात, पवन जमात एवं गोविन्द जायसवाल थे। इसी प्रकार शिवाजी कॉलोनी से 13वीं चौथमाता धाम बरवाड़ा के लिए पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा को कालोनी स्थित नर्बदश्वर महादेव मंदिर में मुख्य अतिथि नाथू सिंह किराड़ ने ध्वज पूजन कर रवाना किया।
पदयात्रा का जुलूस शिवाजी कॉलोनी से रवाना होकर जयपुर रोड होती हुई अहिंसा सर्किल, झिलाय रोड होकर चिंताहरण गणेश मंदिर पहुंची। पदयात्रा चौथमाता धाम के लिए रवाना हुई। इस दौरान लल्लू लाल गुप्ता, महेश टोडवाल, सुरेंद्र दाधीच, कालूराम सैनी, प्रहलाद सैनी, कजोड़ सैनी, रामफूल भाटी, रामफूल प्रजापत, राधा मोहन, राम अवतार, सुरेंद्र महेश दाधीच मौजूद थे। चौथ माता पदयात्रा के गांव नला पहुंचने पर दाधीच आदि ने पदयात्रियों का स्वागत किया। पदयात्रा का रात्रि विश्राम घुश्मेश्वर महादेव शिवाड़ में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो