टोंक.शहर की अन्नपूर्णा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में होली स्नेह मिलन व फागोत्सव 2022 का आयोजन हुआ। भक्तों ने खूब गुलाल , इत्र , फुल , केसर , चन्दन की बौछार कर साक्षात वृन्दावन जैसा का आनन्द लिया। इस अवसर पर फागोत्सव की परंपरा को भव्य स्वरूप बनाने और इसके निरन्तर आयोजन करने के लिए संगीता नामा , डॉ शैलेन्द्र गर्ग एडवोकेट , सुजीत सिंघल ,नृत्य निर्देशक गोपाल नटराज , एंकर डीडी मंगल, चंग वादक रम्मू नामदेव, कुमारी नीलू राठौड़ आदि का दुप्पटे ओर माला पहना कर सम्मान किया गया। संगीत पक्ष पर ड्रम पेड पर मुकेश सैनी , ऑर्गन पर प्रदीप जांगिड़, ढोलक पर अंसार भाई , बांसुरी पर चितरंजन नामा ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ श्रोताओ की खूब वाह वाही बटोरी, कार्यक्र्म का समापन गणपति आरती ओर प्रसाद वितरण के साथ हुआ इस अवसर पर नरेश बंसल , डॉ आशीष सिंघल तरुण टिक्विाल,अमित सर्राफ ,महेश गुजर, सन्नी बंसल, बल्लू साहू, कुशल कहालिया,अनुपम जाजू,मोहित कहालया ,भगवान अजमेरा, बाबू लाल शर्मा सेंट सोल्जर , राजीव सिंघल, मणिकांत गर्ग , रमेश सर्राफ कुशल दासोत, आशीष मूंदड़ा, कन्हैया मूंदडा, राजेश समर्पित रोहित कुमावत, महेश जाजू, बालकिशन गर्ग, विमल गोयल, राजू मूंदड़ा विशाल श्रीवास्तव, पंडित सोनू गिरी आदि सहित सैकडऱ्ो मौजूद थे।
टोंक.शहर की अन्नपूर्णा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में होली स्नेह मिलन व फागोत्सव 2022 का आयोजन हुआ। भक्तों ने खूब गुलाल , इत्र , फुल , केसर , चन्दन की बौछार कर साक्षात वृन्दावन जैसा का आनन्द लिया। इस अवसर पर फागोत्सव की परंपरा को भव्य स्वरूप बनाने और इसके निरन्तर आयोजन करने के लिए संगीता नामा , डॉ शैलेन्द्र गर्ग एडवोकेट , सुजीत सिंघल ,नृत्य निर्देशक गोपाल नटराज , एंकर डीडी मंगल, चंग वादक रम्मू नामदेव, कुमारी नीलू राठौड़ आदि का दुप्पटे ओर माला पहना कर सम्मान किया गया। संगीत पक्ष पर ड्रम पेड पर मुकेश सैनी , ऑर्गन पर प्रदीप जांगिड़, ढोलक पर अंसार भाई , बांसुरी पर चितरंजन नामा ने बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ श्रोताओ की खूब वाह वाही बटोरी, कार्यक्र्म का समापन गणपति आरती ओर प्रसाद वितरण के साथ हुआ इस अवसर पर नरेश बंसल , डॉ आशीष सिंघल तरुण टिक्विाल,अमित सर्राफ ,महेश गुजर, सन्नी बंसल, बल्लू साहू, कुशल कहालिया,अनुपम जाजू,मोहित कहालया ,भगवान अजमेरा, बाबू लाल शर्मा सेंट सोल्जर , राजीव सिंघल, मणिकांत गर्ग , रमेश सर्राफ कुशल दासोत, आशीष मूंदड़ा, कन्हैया मूंदडा, राजेश समर्पित रोहित कुमावत, महेश जाजू, बालकिशन गर्ग, विमल गोयल, राजू मूंदड़ा विशाल श्रीवास्तव, पंडित सोनू गिरी आदि सहित सैकडऱ्ो मौजूद थे।