और सब्जी की फसल की निगरानी रखने के लिए खेत पर छप्पर बनाकर परिवार के साथ रह रहे है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को छप्पर में अचानक आग लग गई, जिससे छप्पर में अन्य मजदूरों को देने के लिए रखे 80 हजार रुपए, सब्जियों पर दवाई छिडक़ाव के लिए रखी टंकी, 20 प्लास्टिक बाल्टियां, 4 प्लास्टिक के टब, दो पलंग, रजाई और बिस्तर सहित खाने का सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।
आग लगने के दौरान पूरा परिवार तालाब और बांध के पेटे में काम कर रहा था। वापस आए तब तक सारा सामन और नकदी जलकर नष्ट हो गई। आग लगने से करीब एक लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया।
शराब बेच रहे दो जने गिरफ्तार
टोडारायसिंह . थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि पनवाड थाना देवली निवासी रामप्रसाद खटीक एवं टोडा रायसिंह निवासी कन्हैयालाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 96 पव्वों से भरे 2 पेटी जब्त की गई।
टोडारायसिंह . थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि पनवाड थाना देवली निवासी रामप्रसाद खटीक एवं टोडा रायसिंह निवासी कन्हैयालाल को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 96 पव्वों से भरे 2 पेटी जब्त की गई।