दीन हीन सेवा ही परोपकार-ईसरानी
महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से तीन दिवसीय नि:शुल्क जयपुर फुट एवं विकलांग सामग्री वितरण शिविर का महावीर जनोपयोगी भवन में आयोजित किया

निवाई. महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से तीन दिवसीय नि:शुल्क जयपुर फुट एवं विकलांग सामग्री वितरण शिविर का महावीर जनोपयोगी भवन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला महासचिव दिलीप ईसरानी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष महावीरप्रसाद पराणा व शिविर प्रमुख केएस पारीक ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिला महासचिव इसरानी ने कहा कि दीन हीन सेवा ही परोपकार हैं। विशिष्ट अतिथि विष्णु बोहरा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा में भागीदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पंडित एसके शास्त्री द्वारा किया गया।
आयोजन समिति के संयोजक ज्ञानचंद सौगाणी ने बताया कि आयोजित शिविर में एक हजार लोगों को ट्राई साइकिलें सहित विभिन्न यंत्र, जयपुर फु ट सहित अन्य सामग्री बांटने का लक्ष्य है। सौगाणी ने बताया कि शनिवार को 228 रोगियों का पंजीयन किया गया,
जिनकी नि:शुल्क जांच कर 50 ट्राई साइकिल,20 व्हील चेयर, 5 कृत्रिम पैर, 20 केलिपर्स, 30 बैसाखी, 50 कान की मशीन एवं 10 छडिय़ां बांटी गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भंवरलाल सीदड़ा, बाबूलाल जैन, राकेश संघी, विमल जौला, नरेंद्र खंगार, त्रिलोकचंद जैन, सीताराम स्वामी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
निवाई. देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया की बैठक अध्यक्ष सुरज्ञान सिंह रविवार को 11 बजे मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मंत्री एडवोकेट सवाईभोज गुर्जर ने दी।
फगोत्सव का आयोजन कल
सिया एवं गोपी महिला मंडल के तत्वावधान सोमवार को से श्रीराधागोपीनाथ मंदिर में फगोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंडल प्रमुख वैशाली गुप्ता ने बताया कि फ ागोत्सव में राधा कृष्ण का नृत्य, मयूर नृत्य, फू लों की होली और भजनामृत कार्यक्रम दोपहर 1 से 4 बजे आयोजित होंगे। तत्पश्चात महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज