scriptअज्ञात कारणों सेें सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध से आमजन का जीना हुआ दुभर | Hundreds of fish died due to unknown reasons | Patrika News

अज्ञात कारणों सेें सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध से आमजन का जीना हुआ दुभर

locationटोंकPublished: Sep 24, 2020 08:23:05 pm

Submitted by:

pawan sharma

अज्ञात कारणों सेें सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध से आमजन का जीना हुआ दुभर
 

अज्ञात कारणों सेें सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध से आमजन का जीना हुआ दुभर

अज्ञात कारणों सेें सैकड़ों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध से आमजन का जीना हुआ दुभर

टोडारायसिंह. क्षेत्र के सोहेला मालियान गांव की सार्वजनिक नाडी में अज्ञात कारणों से सैकड़ों मछलियां की मौत हो गई। इधर, मृत मछलियों से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों का सांस लेना दूभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोहेला स्थित पीर बाबा के निकट सार्वजनिक नाडी स्थित है, जिसका पानी मवेशी के लिए पीने के उपयोग में आता है, लेकिन कुछ दिनों से नाडी में अज्ञात कारणों से मछलिया मर रही है।
पानी की सतह पर तैरती व किनारे पड़ी मछलियों की दुर्गंध से आमजन का जीना दुभर हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व यहां आए कुछ युवकों ने इसमें मछली का बीज डाला था। इसी बीच अन्य व्यक्तियों ने भी मछली पालन के उद्द्ेश्य से नाडी में मछलियों का बीज डाल दिया।
उक्त नाडी में मछली पालन को लेकर बाहरी लोगो की आवाजाही शुरू हो गई। उन्होंने मछली पालकों के बीच आपसी विवाद के बीच नाडी में रसायन (केमिकल) डालने की संभावना जताई है, जिससे नाडी की मछलियो की अकाल मौत हुई है। मृत मछलियों से उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। वही मवेशियों का भी इस नाडी में पानी पीना बंद हो गया है। जबकि ग्राम पंचायत प्रशासन ने किसी को भी अधिकृत रूप से यहां मछली पालन का ठेका नहीं दिया है।
राजकोट की युवती की नसीराबाद में मौत
आवां. कस्बा क्षेत्र के राजकोट गांव की 45 वर्षीय कमलेश मीणा की नसीराबाद के पास हुई सडक़ दुघर्टना में मौत हो गई। अध्यापक अंबालाल मीणा ने बताया कि राजकोट गांव की कमलेश मीणा अपने बेटी जवाई के साथ मोटरसाइकिल पर अजमेर जा रही थी तभी नसीराबाद के पास तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही राजकोट गांव में मातम छा गया। युवती के घर पर कोहराम मच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो