scriptसिम कार्ड से हुई शिनाख्त मृतक की पहचान | Identification of the deceased through SIM card | Patrika News

सिम कार्ड से हुई शिनाख्त मृतक की पहचान

locationटोंकPublished: Nov 24, 2021 06:10:02 pm

Submitted by:

Vijay

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत

सिम कार्ड से हुई शिनाख्त मृतक की पहचान

सिम कार्ड से हुई शिनाख्त मृतक की पहचान




निवाई. कौथून-लालसोट सडक़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। राहगीरों ने सडक़ हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय निवाई लेकर आए। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया दिया। दत्तवास थानाधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को करीब साढ़े 9 बजे गांव बंशीपुरा से तुर्किया के बीच में अज्ञात वाहन की टक्कर से मनराज पुत्र लक्ष्मीनारायण मीणा निवासी जटलाव बौंली की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक जयपुर से बस में बैठकर अपने गांव जा रहा था। वह किसी कार्य से बीच उतर गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक दूर तक घसीटता हुआ चला गया, जिससे शव क्षत-विक्षत हो गया और मोबाइल भी चकनाचूर हो गया। मृतक की शिनाख्त के लिए उसके टूटे हुए मोबाइल से सिम कार्ड निकाला गया और उसमें फ ीड नंबरों पर मृतक के भाई पृथ्वीराज मीणा से बात होने पर शिनाख्त हो पाई। परिजनों के आने के बाद बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
पिकअप-जीप की भिड़ंत, एक की मौत
पीपलू. सोहेला-डिग्गी स्टेट हाइवे 117 पर मंगलवार देर रात्रि को पिकअप और जीप की भिड़ंत में एक जने की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। पीपलू पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा ने बताया कि मंगलवार देर रात को सोहेला की ओर से एक पिकअप मिर्ची भरकर डिग्गी की ओर जा रही थी। तब नाथड़ी स्थित पीपलू थाने से 200 मीटर दूर मासी नदी की निर्माणाधीन पुलिया के यहां डिग्गी से सोहेला की ओर जा रही थार जीप के आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसे हादसे में पिकअप चालक पीर मोहम्मद (35) पुत्र फखरुद्दीन निवासी ऊटड़ा थाना गेगल जिला अजमेर की मौत हो गई। पुलिस ने रात को मृतक के शव को पीपलू चिकित्सालय की मोर्चरी में लाकर रखवाया, जिसका बुधवार 11 बजे बरौनी थाना पुलिस ने उसके परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा सौंप दिया। बरौनी थाने के हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए बरौनी थाने में सुरक्षित खड़ा करवाया है। घटना के बाद थार जीप वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो