अतिक्रमण हटा तो सकरे मार्गों ने लिया आकार
हंगामे के बाद हटाया अतिक्रमण

दूनी. जिला कलक्टर की ओर से चलाए अभियान के तहत तहसीलदार विनिता स्वामी के निर्देशन एवं सरपंच रामअवतार बलाई की मौजूदगी में रविवार राजस्व एवं पंचायत कार्मिकों ने भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में सालों से अतिक्रमियों की भेंट चढ़े मार्गों से कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटा मार्गों को चोड़ा एवं खुलासा कराया। भू-अभिलेख निरीक्षक रामदेव धाकड़ ने बताया कि अभियान के तहत अतिक्रमियों की ओर से किए अतिक्रमण के चलते सकड़े हुए आधा की खाळी से देवजी एवं गणेशजी से चांदसिंहपुरा जाने वाले मार्ग पर दो जेसीबी मशीन की मदद से दर्जनों कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाकर मार्ग को चौड़ा एवं खुलासा कराया। मार्ग खुलासा होने पर सालों से आवागमन को लेकर परेशान हो रहे किसानों ने दूनी तहसीलदार स्वामी, सरपंच बलाई सहित कार्मिकों का आभार जताया। इसी तरह क्षेत्र के चंदवाड़ में दूनी तहसीलदार नीलमराज की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाए गए। इस मौके पर थाना एएसआई भवानीशंकर जाट सहित हल्का पटवारी व पुलिसकर्मी भी थे।
हंगामे के बाद हटाया अतिक्रमण
राजमहल. गांवड़ी पंचायत की अम्बापुरा विस्थापित कॉलोनी के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के चलते अवरुद्ध हो रखे रास्तो से ग्राम पंचायत प्रशासन ने रविवार को हंगामे के बीच पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटवाकर रास्ते खुलासा करवाए। गांवड़ी सरपंच बजरंग लाल धाकड़ ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण की आए दिन शिकायते मिलती थी, जिसको लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन ने रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिन्हें समझाइश कर पुलिस के सहयोग से रास्ते में बनी चबुतरे,दीवारें व अन्य निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर रास्ते खुलासा करवाए है। इस दौरान गिरदावर भंवर लाल, हल्का पटवारी मुकेश कुमार व पंकज जैन,सचिव रतन शंकर शर्मा सहित वार्ड पंच मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Tonk News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज