टोंक

पुलिस महानिरीक्षक ने निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज एस.सैंगाथिर ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर वृत के सभी थानाप्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवयश्यक दिशा निर्देश दिए।

टोंकMar 04, 2021 / 09:52 pm

pawan sharma

पुलिस महानिरीक्षक ने निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मालपुरा. उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज एस.सैंगाथिर ने पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर वृत के सभी थानाप्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवयश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक एस.सैंगाथिर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने अगवानी की।
कार्यालय पहुंचने पर पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस व आरएसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। वहीं पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में वृत के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस का मुख्य काम अपराधों पर अंकुश व अपराधियों में भय व्याप्त होना है। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि अपराधियों में पुलिस का भय होगा तो अपराधी अपराध नहीं करेगें एवं क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी कम होगी।
वहीं इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस थाने का निरीक्षण कर माल खाना, कम्प्यूटर कक्ष, निर्माणाधीन पुलिस थाने का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली तथा पुलिस थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वहीं बैठक में डिग्गी, पचेवर, टोडारायसिंह, लाम्बाहरिसिंह थाना प्रभारी सहित प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित शर्मा उपस्थित थे।
आईजी तो नहीं आए सफाई हो गई
पचेवर. अजमेर पुलिस रेंज आईजी आने की सूचना पर सुबह से ही पचेवर पुलिस कस्बे में मुस्तैद नजर आई। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बस स्टेण्ड क्षेत्र सहित पुलिस चौकी तक सफाई के साथ वाहनों सहित ठेले, सडक़ किनारे आड़े तिरछे दुपहिया व सडक़ किनारे चल रहे पक्के निर्माण की सामग्री को दूर करवा दी, वहीं दोपहर तक पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। आईजी तो नही आए, लेकिन कस्बे में सफाई के अतिक्रमण हटा दिए गए।

Home / Tonk / पुलिस महानिरीक्षक ने निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.