टोंक

अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, दो रैकीकर्ता गिरफ्तार

अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी के निर्देशों पर कार्रवाई कर एक अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया हैं। दत्तवास थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि गांव दहलोद के समीप पुलिस गश्त के दौरान में बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाया तो चालक मौका को देखकर भाग छूटा।

टोंकJun 16, 2021 / 03:21 pm

pawan sharma

अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, दो रैकीकर्ता गिरफ्तार

निवाई. अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वालों के विरुद्ध पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी के निर्देशों पर कार्रवाई कर एक अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया हैं। दत्तवास थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि गांव दहलोद के समीप पुलिस गश्त के दौरान में बनास नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकवाया तो चालक मौका को देखकर भाग छूटा। ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरी होने पर जब्त कर पुलिस थाने लाकर खड़ा करवा दिया।
इसी प्रकार गांव मेदारकलां प्रथम में पुलिस गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस को देखकर बजरी रास्ते में खाली कर भाग छूटे। पुलिस ने तहसीलदार प्रांजल कंवर के निर्देशों पर रात में ही बजरी की चार ट्रॉलियों को रास्ते में फैला दिया। थानाधिकारी ने बताया कि बजरी की रैकी के मामले में कैलाश पुत्र ऊंकार मीणा तथा मुरारीलाल निवासी भरथला बीड को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया
निवाई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात को गाय के टक्कर मार फरार हुए ट्रेलर की सूचना पर सदर पुलिस ने ट्रेलर का पीछा कर गुंसी नाके पर पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रेलर को रुकवाया और चालक से पूछताछ की तो गाय के
टक्कर लगने से मना कर दिया। पुलिस ने ट्रेलर का निरीक्षण किया तो उसमें बजरी भरी हुई थी। जिस पर चालक ने रवन्ना पर्ची दिखाई। सदर थानाधिकारी ने इस मामले के बारे में पुलिस उपाधीक्षक निवाई को जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक ने परिवहन और खनिज विभाग को सूचना दी।
आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

दूनी. घाड़ थाना पुलिस ने गत दिनों बजरी खनन एवं परिवहन को लेकर दर्ज किए एमएमआरडी एक्ट मामले में फरार चल रहे चार आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार वीडीयो कॉलिंग के जरिए दूनी न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति भगवती ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए। थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया की आरोपी चांदसिंहपुरा थाना दूनी निवासी जगदीश पुत्र मोहनलाल शर्मा, आमली देवल्या थाना घाड़ निवासी संजय पुत्र रामदेव मीणा, रामप्रकाश पुत्र रामरतन मीणा, मुनीराम पुत्र रतिराम मीणा है।

उन्होंने बताया की पुलिस की ओर गत दिनों अलग-अलग जगह से चार बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, लेकिन मौका देखकर चालक फरार हो गए थे। थानाप्रभारी ने बताया की झगड़ा कर शांतिभंग करने पर खात्याहाली थाना घाड़ निवासी शिवराज पुत्र हजारीलाल मीणा व रामप्रकाश पुत्र बरदा मीणा को गिरफ्तार किया है।

Home / Tonk / अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर जब्त, दो रैकीकर्ता गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.