scriptएसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त | Illegal stock of 3700 tons of gravel seized | Patrika News
टोंक

एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त

एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त
 

टोंकOct 19, 2020 / 07:42 pm

pawan sharma

एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त

एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त

टोंक (देवली). उपखंड क्षेत्र के रामथला ग्राम के समीप अवैध बजरी के लगे ढेरों को जिला कलक्टर द्वारा गठित एसआईटी ने सोमवार को कार्रवाई कर जब्त किया है। खनित विभाग के अभियंता के अनुसार जब्त बजरी करीब 3700 टन है। सोमवार को उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक के आदेशानुसार उपखंड क्षेत्र में कलक्टर द्वारा गठित एसआईटी ने मौका निरीक्षण के दौरान राजस्व ग्राम रामथला तहसील देवली के एक दर्जन जमीन के खसरा नंबर 85, 1334, 1905/1337, 1262, 1277, 995/996, 911, 377, 297, 1917/5645, 47, 1786/138 पर अवैध बजरी खनन के स्टॉक पाए गए हैं।
वहां पर स्टॉक में अनुमानित बजरी 3700 टन का आकलन किया गया है। टीम ने स्टॉक पर एमएमडीआर एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर बजरी स्टॉक को जब्त किया गया। इस दौरान मौके पर आस-पास मौजूद ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि बजरी स्टॉक को खुर्द बुर्द नहीं करें।
होगी निगरानी
उपखण्ड अधिकारी देवली भारत भूषण गोयल ने बताया कि जब्त बजरी स्टॉक की निगरानी का जिम्मा खनिज विभाग एवं पुलिस को सौंपा गया है। नीलामी प्रक्रिया तक दोनों विभाग जब्त स्टॉक की निगरानी करेंगे। उल्लेखनीय है कि टोडारायसिंह के चूली में एसआइटी की ओर से जब्त 4200 टन बजरी का स्टॉक चोरी हो गया था। देवली के रामथला में अवैध बजरी का स्टॉक जब्त करने की कार्रवाई की गई है। वहीं अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन होने पर सूचना कर सकता है। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। एलएन मीणा, सहायक अभियंता, खनिज विभाग, टोंक

Home / Tonk / एसआईटी की बड़ी कार्रवाई, 3700 टन बजरी के अवैध स्टॉक को किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो