scriptबीसलपुर पेयजल परियोजन से 162 अवैध नल कनेक्शन काटे | Illegal tap connection cut from Bisalpur drinking water project | Patrika News

बीसलपुर पेयजल परियोजन से 162 अवैध नल कनेक्शन काटे

locationटोंकPublished: May 17, 2022 03:18:35 pm

Submitted by:

pawan sharma

बीसलपुर, टोंक-उनियारा-देवली पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 2 हजार 485 लोगों की आबादी को पीएसपी पॉइंट के माध्यम से की जा रही पेयजल सप्लाई लाइनों से 162 अवैध कनेक्शनों को काटा गया।

बीसलपुर पेयजल परियोजन से 162 अवैध नल कनेक्शन काटे

बीसलपुर पेयजल परियोजन से 162 अवैध नल कनेक्शन काटे

टोंक. बीसलपुर पेयजल परियोजना की लाइनों में किए गए अवैध कनेक्शन को काटा गया है। इसके निर्देश जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने दिए थे। जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने पेयजल वितरण की सप्लाई, खराब हैंडपंपों की निरंतर रिपेयङ्क्षरग, पेयजल वितरण लाइनों में अवैध कनेक्शन हटाने, पाइप लाइनों के लीकेज ठीक करने एवं अन्य पेयजल स्त्रोतों से लोगों को समय पर पानी की उपलब्धता के लिए आदेश दिए थे।
इसके बाद ग्राम पंचायत फुलेता में बीसलपुर, टोंक-उनियारा-देवली पेयजल परियोजना के अन्तर्गत 2 हजार 485 लोगों की आबादी को पीएसपी पॉइंट के माध्यम से की जा रही पेयजल सप्लाई लाइनों से 162 अवैध कनेक्शनों को काटा गया। पीएसपी पॉइंट पर क्षतिग्रस्त टूटियां लगवाने के लिए ग्राम पंचायत से बात कर सप्लाई सुचारू की गई।
ग्राम पंचायत भरनी के थली गांव में 28 सार्वजनिक नलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इसके लिए 41 अवैध कनेक्शन काटे गए। इससे पीएसपी तक पानी अच्छे प्रेशर से पहुंचने लगा है। देवली तहसील की ग्राम पंचायत देवड़ावास में 28 अवैध कनेशन काटे गए। तहसील उनियारा की ग्राम पंचायत पलाई के श्योपुरा गांव में 11 अवैध कनेक्शन काटे गए।
बीसलपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल ने बताया कि उनियारा पम्प हाउस के कैम्पस में स्थित एयर वॉल्व में लिकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा था। जिसको बीसलपुर परियोजना की टीम द्वारा दुरूस्त कर पेयजल सप्लाई सुचारु की गई।
11 अवैध कनेक्शन काटे

मालपुरा. जलदाय विभाग की टीम ने कुरथल गांव में सोमवार को अभियान के तहत 11 अवैध कनेक्शन काटे है। ग्रामीणों ने मुख्य पाइपलाइन में अवैध कनेक्शन कर रखे थे। कनिष्ठ अभियंता युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि किरावल पंचायत के कुरथल गांव अवैध कनेक्शन होने से देशमा गांव में पानी नहीं पहुंच पा रहा था, जिसकी ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो