टोंक

अधूरे सडक़ निर्माण से आवागमन में हो रही है परेशानी, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

ग्राम रामजीपुरा, करणपुरा, रामपुरा व फतेहपुरा के ग्रामीणों ने जाम लगा कर सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताया है। उन्होंने बताया है कि फतेहपुरा कर्णपुरा से मनोहरपुरिया रोड का कार्य का ठेकेदार ने गत वर्ष 20 जुलाई से कार्य शुरू करने व इस वर्ष 19 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का बोर्ड लगा दिया, लेकिन सडक पर आज दिन तक कार्य नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टोंकJul 31, 2021 / 08:29 am

pawan sharma

अधूरे सडक़ निर्माण से आवागमन में हो रही है परेशानी, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

वनस्थली. क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम रामजीपुरा, करणपुरा, रामपुरा व फतेहपुरा के ग्रामीणों ने जाम लगा कर सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताया है। उन्होंने बताया है कि फतेहपुरा कर्णपुरा से मनोहरपुरिया रोड का कार्य का ठेकेदार ने गत वर्ष 20 जुलाई से कार्य शुरू करने व इस वर्ष 19 जनवरी तक कार्य पूर्ण करने का बोर्ड लगा दिया, लेकिन सडक पर आज दिन तक कार्य नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के दिनों में पानी भर जाने से आए दिन वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार बजट पास नहीं होने की बात कह रहा है।समस्या से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा दिया है, लेकिन कोई नहीं सुनता है।ग्रामीणों ने कहा कि सडक़ निर्माण कार्य रास्ते से वाहनों की आवाजाही बंद करने की बात कही है।
इस दौरान ग्रामीण कुशाल सिंह, राजवीर सिंह,भूपेंद्र सिंह, नरपत सिंह, प्रद्युम्न सिंह, रामलाल मीणा, गोविंद सिंह, गजेंद्र सिंह, जय सिंह, गोपी यादव, शंभू सिंह, कजोड़ यादव सहित अनेक ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया।
कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

मालपुरा. सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों ने सरकार द्वारा 18 सूत्री मांग पत्र पर ध्यान नहीं देने को लेकर सहायक कृषि अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आन्दोलन की चेतावनी दी। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के आह्वान पर सौंपे ज्ञापन में बताया कि 18 सूत्री मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं की गई तो कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक अधिकारी 1 से 10 अगस्त तक सरकारी व्हाट्सएप गु्रप से लेफ्ट हो जाएंगे।
द्वितीय चरण में ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा एवं प्रदेश स्तर पर कृषि पंथ भवन मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। वहीं ज्ञापन सौंपने के दौरान कृषि अधिकारी चेतन गुप्ता, इंद्रराज, बनवारी, चन्द्रभान, रामचरण, भानू सैनी, विमल वर्मा, भवंर लाल जाट सहित कई कृषि पर्यवेक्षक मौजूद थे।

Home / Tonk / अधूरे सडक़ निर्माण से आवागमन में हो रही है परेशानी, ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.