टोंक

स्वाधीनता दिवस समारोह : 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रवेश रहेगा वर्जित

स्वाधीनता दिवस समारोह : 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रवेश रहेगा वर्जित

टोंकAug 14, 2020 / 06:56 pm

pawan sharma

स्वाधीनता दिवस समारोह : 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रवेश रहेगा वर्जित

टोंक. स्वाधीनता दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरिय स्वाधीनता दिवस समारोह शनिवार 15 अगस्त को पुलिस परैड ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान धुन, मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।3
समारोह स्तर पर आने वाले सभी लोगो को प्रवेश द्वारा पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की दो टीेमों द्वारा थर्मल स्केनिंग एवं हैण्ड सेनेटाइज करने की व्यवस्था रहेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंंिसंग, मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित होगा।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा कोरोना थीम पर कम्यूनिटी थेयटर, शिक्षकों द्वारा देश भक्ति गायन एवं नुक्कड नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। “एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम का आयोजन कलक्टे्रट सभागार में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टोंक जिले के अधिकारिक फेसबुक पेज District Administration Tonk पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के समन्वय से सांय 7 बजे किया जायेगा। यह कार्यक्रम देश- भक्ति की भावना से ओतप्रोत एवं कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित थीम पर आधारित होगा।
“एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम का आयेाजन आज
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर “एक शाम देश के नाम” कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यक्रम में आम-जन का प्रवेश निषेध है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टोंक जिले के अधिकारिक फेसबुक पेज District Administration Tonk पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के समन्वय से सांय 7 बजे किया जायेगा। यह कार्यक्रम देष भक्ति की भावना से ओतप्रोत एवं कोविड-19 की रोकथाम से संबंधित थीम पर आधारित होगा।

Home / Tonk / स्वाधीनता दिवस समारोह : 18 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का प्रवेश रहेगा वर्जित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.