सूत्रों ने बताया कि उक्त भूमि में रीको के अधिकारियों ने विभिन्न साइज के लगभग एक सौ भूखण्ड उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए थे। सूत्रों ने बताया कि इनमें से लगभग 55 भूखण्ड तो उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों ने खरीद लिए, जिनमे से कुछ भूखण्ड पर व्यापारियों ने निर्माण भी करवा लिया,लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब भी काफी भूखण्ड बिकने से शेष रह गए हैं ।
क्षतिग्रस्त रोड से परेशान : इस सम्बंध में कांग्रेस शहर अध्यक्ष दिनेश पाटौदी ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण नहीं करवाए जाने से जहां क्षतिग्रस्त हो चुके हैं वहीं भूखण्ड निर्माण के लिए निर्माण सामग्री लाने वाले ट्रकों से बार बार सडक़ में गड्ढे होने से उद्योग लगाने वाले तथा ट्रक चालक परेशान होते हैं।
पेड़ सूखे: रीको औद्योगिक क्षेत्र में रीको द्वारा पौधे लगवा उनका रख रखाव करने के लिए लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए गए,लेकिन अधिकारियों की उदासीनता एवं ध्यान नहीं दिए जाने से पौधों की सार सम्भाल के अभाव से पौधे सूख गए हैं। रीको के अधिकारियों ने विभिन्न साइज के लगभग एक सौ भूखण्ड उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए थे।