scriptकार्यशाला में दी कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति की जानकारी | Information on agricultural export promotion policy given in workshop | Patrika News

कार्यशाला में दी कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति की जानकारी

locationटोंकPublished: Oct 01, 2020 06:32:22 pm

Submitted by:

pawan sharma

कार्यशाला में दी कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति की जानकारी
 

कार्यशाला में दी कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति की जानकारी

कार्यशाला में दी कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति की जानकारी

उनियारा. यहां कृषि उपज मंडी के सभागार में किसानों, बैंक कर्मियों तथा मंडी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रोजेक्टर द्वारा चलचित्र प्रदर्शनी पर आधारित कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय तथा कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की जानकारी दी गई। मंडी सचिव रामबिलास यादव ने बताया कि योजना का उद्देश्य कृषि आधारित विकास के लिए आधारभूत संरचना तैयार करना, कृषि उद्योग विकास तथा निर्यात को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि मसाला प्रसंस्करण, डेयरी, आटा मिल, दाल मिल आदि कृषि आधारित उद्योग संचालित होने की संभावना है। योजनाओं को बैंकों के माध्यम से ऋण योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कार्यशाला में राज्य कृषि विपणन बोर्ड खण्ड टोंक के अधिशाषी अभियंता ने भी योजना तथा नीति के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी एवं मंडी प्रशासक रजनी मीणा, विपणन बोर्ड के अधिशाषी अभियंता गोपाल लाल मीणा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा उनियारा तथा बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा उनियारा के प्रबन्धक सहित सत्यनारायण सैनी, अशोक सैनी, सुरज्ञान सिंह गौड़, सत्यनारायण शर्मा, किशनलाल खटीक , छीतरलाल चौधरी, सीताराम, मुकेश गुर्जर, मायाराम मैरोठा, कमलेश कुशवाह सहित काफी संख्या में कृषक मौजूद थे।
सोहेला में पालनहार शिविर का आयोजन

पीपलू(रा.क.). उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहेला के राजीव गांधी सेवा केंद्र में पालनहार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर की शुरुआत सरपंच शांतिदेवी बैरवा ने किया।
शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से वंचित रहे लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने व पूर्व से लाभान्वित पालनहार बालकों का वार्षिक सत्यापन किया गया। शिविर प्रभारी पीईईओ राधेश्याम बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, हल्का पटवारी रामजीलाल चौधरी, ग्राम पंचायत सहायक पूरण मीणा, गिरिराज शर्मा, ईमित्र संचालक नवरत्न शर्मा आदि ने लाभान्वितों के वार्षिक सत्यापन के साथ नए आवेदन को लेकर बैंक डायरी व जनआधार कार्ड, आधार कार्ड आदि कार्य मौके पर दुरुस्त करते हुए प्रक्रिया पूर्ण की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो