टोंक

चोरी के रुपयों से तीन दिन तक  मुम्बई घुमे आरोपी, पूछताछ में दो चोरी भी स्वीकारी

आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दो लाख रुपए के जेवर एवं नगदी चुरा ली थी
 

टोंकJun 17, 2019 / 04:23 pm

pawan sharma

चोरी के रुपयों से तीन दिन तक  मुम्बई घुमे आरोपी, पूछताछ में दो चोरी भी स्वीकारी

उनियारा. कस्बे की शीतला टेक निवासी पंकज शर्मा के मकान से चोरी करने का मुख्य आरोपी राजू माली पूर्व में भी दो चोरियों में शामिल है।
 

थानाप्रभारी महीपाल सिंह ने बताया कि 6 जून को पंकज शर्मा के मकान से उसके एक पडोसी लोकेश खाती एवं राजू माली निवासी काला बाबा पुरानी टोंक ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दो लाख रुपए के जेवर एवं नगदी चुरा ली थी, जिसमें मुख्य आरोपी राजू माली पुलिस रिमाण्ड चल रहा है।
 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में कोतवाली टोंक एवं पुरानी टोंक में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है तथा सदर थाना टोंक अन्तर्गत उस पर एक दुर्घटना का मुकदमा दर्ज है।
 

आरोपियों ने चोरी वारदात करने के बाद उनियारा से रात्रि में ही जयपुर एवं दोपहर में बम्बई के लिए निकल गए, जहां उन्होंने चोरी का माल अपने एक अन्य साथी के साथ बेचकर तीन दिन तक शौक पूरे किए। पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल निकालने पर आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
 

ऐसे बने साथी –
लोकेश एवं राजू दोनों जयपुर में काम करने के दौरान एक दूसरे को जानने पहचाने लगे, जहां उनमें दोस्ती हो गई। लोकेश जब उनियारा आया तब राजू भी उसके साथ आ गया।
 

दोनो ने लोकेश के घर में बैठकर ही प्लान को अंजाम दिया ओर पंकज शर्मा के परिवार के सभी लोगों के जाने का इन्तजार किया। जैसे ही सभी लोग जहाजपुर के लिए निकले तो उन्होने देर शाम से ही 11 बजे तक ही वारदात को अंजाम देकर वहां से रात्रि में जयपुर के लिए निकल गए।
 

लूट के आरोपित को जेल भेजा

टोंक.लाम्बाहरिसिंह. गुलगांव समीप के पास सात अप्रेल को मोपेड सवार के साथ हुई लूट के मामले में रिमाण्ड चल रहे आरोपी की अवधि खत्म होने पर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
 

जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से लूटे गए सोने के जेवरात बरामद कर लिए है। पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
 

थाना प्रभारी नरपत राम ने बताया कि आरोपी अजमेर जिले के बोराडा थानान्तर्गत लक्ष्मीपुरा निवासी राजू बैरवा है, साथ ही बताया कि आरोपी की निशानदेही पर घर में छुपाकर रखे सोने के झूले बरामद कर जब्त कर लिए गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.