scriptबजरी का स्टॉक सीज, डम्पर को किया जब्त, खातेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश | Instructed to gravel stock file a lawsuit against the holder Seas | Patrika News

बजरी का स्टॉक सीज, डम्पर को किया जब्त, खातेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश

locationटोंकPublished: Sep 22, 2019 10:53:56 am

Submitted by:

pawan sharma

Action on gravel mining: एसआईटी ने बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जैथलिया के निकट बजरी से भरा एक डम्पर को जब्त किया है

बजरी का स्टॉक सीज, डम्पर को किया जब्त, खातेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश

बजरी का स्टॉक सीज, डम्पर को किया जब्त, खातेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के दिए निर्देश

टोडारायसिंह. एसआईटी ने बजरी के अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को जैथलिया के निकट बजरी से भरा एक डम्पर को जब्त किया है, वहीं उपखण्ड अधिकारी ने गैर खातेदारी खेत में मिले बजरी के स्टॉक को सीज करते हुए सबंधित खातेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
read more:टोंक से 10 करोड़ का चूना लगाकर गायब हुई चिटफंड कम्पनियां, एजेन्टों के घर चक्कर लगा रहे पीडि़त उपभोक्ता

उपखण्ड अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी के निर्देश पर तहसीलदार मनमोहन गुप्ता की अगुवाई में एसआईटी शनिवार को जैथलिया क्षेत्र पहुंची, जहां पर बजरी से भरा डम्पर मिलने पर मौके पर ही उसे जब्त कर पुलिस के हवाले किया। इस दौरान खसरा नम्बर 265 में बजरी का अवैध स्टॉक मिला, जिसमें करीब 25 ट्रक बजरी मिली।
read more:राजस्थान के किसान की बेटी अंजली ने सेस्टोबॉल में थाईलैंड को तीन राउंड में हराकर भारत के लिए जीता रजत पदक

उक्त बजरी का स्टॉक आशा कंवर पत्नी सांवलदान चारण के गैर खातेदारी खेत में पाए जाने पर उसे (स्टॉक) सीज किया गया। वहीं खनिज विभाग को सबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है। वही तहसीलदार टोडारायसिंह को प्रकरण तैयार कर उपखण्ड न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए गए। इधर, उपखण्ड अधिकारी डॉ. नेगी ने बताया कि भविष्य में खातेदारी खेत में बजरी पाए जाने पर उसे सिवायचक घोषित किया जाएगा।
read more:Watch Video:दिन दिहाड़े चालक को गोली मार कार लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, इस काम के लिए दिया था वारदात को अंजाम

एक किलोमीटर पीछा कर लोगों ने चोर को पकड़ा
निवाई. वनस्थली मोड़ पर स्थित तिरुपति विहार कॉलोनी में एक सूने मकान में घुसकर चोरी कर बाहर निकला तो पड़ोसी ने देख लिया, जिससे वह मकान के पीछे से उतरकर भाग गया। चोर को भागता देख कॉलोनी के लोग भी उसके पीछे दौड़े और करीब एक किलोमीटर दौड़ भागते चोर को पकड़ लिया।
चोर को पकडऩे के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसआई लक्ष्मीनारायण गुर्जर तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया सुरेश पुत्र छोटू मीणा निवासी भैरूबूल्या थाना बरोनी ने तिरुपति विहार कॉलोनी में गिर्राज सोनी के सूने के मकान में घुसकर बैट्री, दो आरओ, कूलर, पैंट शर्ट, शॉल, लोहे एल्यूमिनियम के टुकड़े 3 कट्टों में भरकर बाहर ले जाते समय पड़ोसी द्वारा देखने पर वापस मकान में चढ़ गया और पीछे की तरफ कूदकर भाग निकला, लेकिन कॉलोनी वासियों ने पीछा करते हुए पकड़ कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस चोर को पकडकऱ थाने ले आई। इस मामले में गिर्राज सोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया हैं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो