scriptथाने का अवलोकन कर अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दिए निर्देश | Instructions given for action on illegal mining and transportation | Patrika News
टोंक

थाने का अवलोकन कर अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

देवली एवं दूनी क्षेत्र से आए दिन मिल रही अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की शिकायत को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर बजरी परिवहन में लगे वाहनों को जब्त करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार ने यह बात दूनी पुलिस थाने में देवली पुलिस उपाधीक्षक, दूनी एवं घाड़ थाना प्रभारी सहित अधिकारियों की बैठक लेकर कही।

टोंकJun 20, 2021 / 04:59 pm

pawan sharma

थाने का अवलोकन कर अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

थाने का अवलोकन कर अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

दूनी. देवली एवं दूनी क्षेत्र से आए दिन मिल रही अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की शिकायत को पुलिस अधिकारी गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर बजरी परिवहन में लगे वाहनों को जब्त करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार ने यह बात शुक्रवार शाम दूनी पुलिस थाने में देवली पुलिस उपाधीक्षक, दूनी एवं घाड़ थाना प्रभारी सहित अधिकारियों की बैठक लेकर कही।
साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का निरीक्षण कर थानाप्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ लम्बित प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करने के भी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा ने थानाप्रभारी कक्ष में देवली पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा, दूनी थानाप्रभारी नाहरसिंह मीणा, घाड़ थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा सहित पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर देवली, दूनी एवं घाड़ क्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों पर सख्त कार्रवाई कर अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम करने के निर्देश दिए।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूनी एवं घाड़ थानाप्रभारी से लम्बित प्रकरणों की जानकारी लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।वहीं देवली उपाधीक्षक की ओर से थानों एवं चौकियों में नफरी की मांग करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाने में मालखाना, हवालात, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष, मेस सहित परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर हेड बद्रीलाल जाट, शिवराज गुर्जर, राजेश चौधरी सहित पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Home / Tonk / थाने का अवलोकन कर अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो