इन दुकानों की रहेगी अनुमति
पीपलू. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से लिए गए वीकेंड कफ्र्यू के निर्णय में पीपलू क्षेत्र में रविवार को जरूरी सेवाओं को ही अनुमति रहेगी। जबकि शेष सेवाएं व दुकानें बंद रहेगी। गौरतलब है कि सरकार के निर्देशानुसार वीकेंड कफ्र्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। उपखंड मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर रवि वर्मा ने बताया कि इस अवधि में केवल दूध, दवा स्टोर, पेट्रोल पंप, हरी सब्जी, फल ही बिक्री के लिए अनुमत रहेंगे। जबकि किराना सहित शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रखने होंगे।
पीपलू. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से लिए गए वीकेंड कफ्र्यू के निर्णय में पीपलू क्षेत्र में रविवार को जरूरी सेवाओं को ही अनुमति रहेगी। जबकि शेष सेवाएं व दुकानें बंद रहेगी। गौरतलब है कि सरकार के निर्देशानुसार वीकेंड कफ्र्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। उपखंड मजिस्ट्रेट व इंसीडेंट कमांडर रवि वर्मा ने बताया कि इस अवधि में केवल दूध, दवा स्टोर, पेट्रोल पंप, हरी सब्जी, फल ही बिक्री के लिए अनुमत रहेंगे। जबकि किराना सहित शेष सभी प्रतिष्ठान बंद रखने होंगे।
वीकेंड कफ्र्यू की सख्ती से हो पालना पीपलू. उपखंड कार्यालय पीपलू में शनिवार को कोविड की तीसरी लहर के मध्यनजर चिकित्साकर्मियों एवं उपखण्ड में गठित संयुक्त प्रवर्तन दल की उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ने ब्लॉक में गठित संयुक्त प्रवर्तन दल (जेईटी) में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आम जनता से समझाइश करने व गाइडलाइन के उल्लंघन पर नियमानुसार दण्डात्मक एवं चालान किए जाने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया हैं।
साथ ही रविवार को वीकेंड कफ्र्यू की सख्ती से पालना हो को लेकर सर्तक रहने के लिए निर्देशित किया हैं। इस मौके पंचायत समिति विकास अधिकारी सविता राठौड़, तहसीलदार नारायणराम दैया, डिप्टी सीएमएचओ महबूब अली मंसूरी, आईसीडीएस उपनिदेशक धर्मवीरङ्क्षसह, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. विकास शर्मा, सीएचसी प्रभारी डॉ. रामअवतार माली, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता संजय किशन सहित क्षेत्र के सभी पीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज रहेगा वीकेंड कफ्र्यू
मालपुरा. राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए रविवार को प्रदेश में वीकेंड कफ्र्यू घोषित किया गया है, जिसमें मालपुरा शहरी क्षेत्र में मंगलवार को एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को वीकेंड कफ्र्यू रहेगा। इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने बताया कि मालपुरा ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन के अनुसार शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कफ्र्यू रहेगा ।
वहीं मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र मैं कृषि उपज मंडी व्यापार मंडल, खुदरा विक्रेता संघ, कपड़ा व्यापार संघ ,मोबाइल यूनियन सहित अन्य संघों की मांग पर वीकेंड कफ्र्यू सोमवार रात्रि 11 बजे से बुधवार सुबह 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान फल सब्जी, मेडिकल स्टोर एवं दूध डेयरी की दुकाने खुली रहेगी।