scriptविरोध के बीच वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी | JCB goes on years old encroachment amid protests | Patrika News

विरोध के बीच वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

locationटोंकPublished: Oct 27, 2020 07:20:45 pm

Submitted by:

pawan sharma

विरोध के बीच वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

विरोध के बीच वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

विरोध के बीच वर्षों पुराने अतिक्रमण पर चली जेसीबी

निवाई. ग्राम पंचायत खणदेवत में स्थित गांव खणदेवत से वनस्थली जाने वाले आम रास्ते पर सोमवार को अभियान चलाकर पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में गिरदावर गीता चौधरी के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से आम रास्ते पर हो रहे वर्षों पुराने अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाया गया।
गिरदावर गीता चौधरी ने बताया कि खणदेवत से वनस्थली जाने वाले आम रास्ते पर कई वर्षों सेे लोगों ने तारबंदी एवं कच्ची डोल डालकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में शिकायत करने पर सोमवार को तहसीलदार प्रांजल कंवर के निर्देशानुसार जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त किया गया।
इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझाकर अतिक्रमण हटाया गया। इस अवसर पर डांगरथल गिरदावर गीता चौधरी, गिरदावर दामोदरप्रसाद शर्मा, पटवारी रमेशचंद गुर्जर, पटवारी लक्ष्मण मीणा, पटवारी राजेंद्रप्रसाद रेगर, सरपंच सीमा बैरवा एवं अखराज बैरवा सहित पुलिस जाप्ता एवं कई कर्मचारी मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाने की मांग
निवाई. शहर के वार्ड नंबर आठ में तेजाजी मंदिर के सामने सार्वजनिक चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी रूबी अंसार और अधिशासी अधिकारी चन्द्रकला वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। लालचंद सैनी, दुर्गालाल सैनी, रामप्रसाद, फू लचंद माली, भंवरलाल, दीपक, शिवदयाल, कालूराम, सीताराम सहित कई लोगों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि वार्ड नंबर आठ में तेजाजी का प्राचीन मंदिर स्थापित है और उसके सार्वजनिक चौक है। उक्त चौक के पास बसें लोगों ने आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो