script4 माह से बंद किए आम रास्ते को जेसीबी की सहायता से कराया सुचारू | JCB machine can be stopped by the administration | Patrika News

4 माह से बंद किए आम रास्ते को जेसीबी की सहायता से कराया सुचारू

locationटोंकPublished: Apr 24, 2019 04:40:31 pm

Submitted by:

pawan sharma

4 माह से बंद रास्ते को उपखंड अधिकारी नेतृत्व में प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सुचारू करवाया गया।
 

jcb-machine-can-be-stopped-by-the-administration

tension

निवाई. ग्राम पंचायत ललवाड़ी के गांव में अणतपुरा में 4 माह से बंद रास्ते को सोमवार को उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सुचारू करवाया गया।

तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने बताया कि गांव अणतपुरा में कुछ लोगों द्वारा गांव अणतपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय से विजय गोविंदपुरा जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दिया था।
कई बार नेहरू नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देवालाल गुर्जर एवं ग्रामीणों ने प्रशासन को अवगत करवाया था, जिस पर जेसीबी मशीन से आम रास्ते को सुचारू किया गया।

इस अवसर पर हनुमान सिंह, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह, सीताराम पोसवाल, पांचू लोधा, श्रवण लोधा, संग्रामसिंह, मांगीलाल खटाणा एवं रामसिंह राजावत सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक ट्रैलर जब्त, तीन को जेल
निवाई. बरौनी पुलिस ने बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली एवं 1 ट्रेलर को जब्त कर तीन चालकों को गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजने के आदेश पारित हुए हैं। थाना प्रभारी राम कृष्ण ने बताया कि बजरी से भरकर ट्रेलर ले जा रहे चालक राजेश मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी बंबोर टोंक को गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अशरफ पुत्र असर अली निवासी बहिर टोंक एवं आसिफ पुत्र साबिर अली निवासी शकूरपुरा थाना सदर टोंक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर तीनों को जेल भेजने का आदेश पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी बजरी से भरे वाहनों को छोडकऱ फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जारी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो