scriptट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जीप चालक की मौत, रिको के दो प्रबधंक भी हुए गंभीर घायल | Jeep driver dies in gravel tractor-trolley collision | Patrika News

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जीप चालक की मौत, रिको के दो प्रबधंक भी हुए गंभीर घायल

locationटोंकPublished: Sep 16, 2021 08:06:21 am

Submitted by:

pawan sharma

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित देवड़ावास चौराहा पर बनास नदी से बजरी खनन कर परिवहन को जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई जीप की टक्कर में जीप चालक सहित रिको के दो अधिकारी घायल हो गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जीप चालक की मौत, रिको के दो प्रबधंक भी हुए गंभीर घायल

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से जीप चालक की मौत, रिको के दो प्रबधंक भी हुए गंभीर घायल

दूनी. जिला प्रशासन उच्चतम न्यायालय के आदेशों की पालना में बजरी खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया लगाम लगाने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर बजरी वाहनों से हो रही सडक़ दुर्घटनाएं दवों की पोल खोल रही है। घाड़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित देवड़ावास चौराहा पर जहां मंगलवार रात बनास नदी से बजरी खननकर परिवहन को जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई जीप की टक्कर में जीप चालक सहित रिको के दो अधिकारी घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त जीप में फंसे घायलों को निकाल एम्बुलेंस से टोंक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जीप चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल का उपचार शुरू कर दूसरे गंभीर घायल को जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह मृतक चालक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
सरोली चौकी प्रभारी हरफूल मीणा ने बताया की मृतक जीप चालक हिन्दूपुरा थाना बोली जिला सवाईमाधोपुर निवासी सुरज्ञान (55) पुत्र भंवरलाल यादव है। घायल करेल थाना मलारणा डूंगर हाल क्षेत्रीय प्रबंधक रिको टोंक निवासी सीताराम पुत्र किशनलाल मीणा व गोविन्दसहाय मीणा है। घायल गोविन्द सहाय की गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने जयपुर रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है घायल गोविन्द सहाय भी अन्य जगह रिको में क्षेत्रीय प्रबंधक है। उन्होंने बताया की टोंक रिको क्षेत्रीय प्रबंधक सीताराम मीणा साथी गोविन्द सहाय एवं चालक सुरज्ञान सहित कार में सवार होकर टोंक से देवली जा रहे थे। इसी दौरान देवड़ावास लिंक रोड की ओर से अचानक चौराहे पर निकली बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई। इसमें तीनों गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर निकल एक्सल सहित बाहर आ गए तो कार भी टक्कर के बाद पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो