scriptJewelry worth three lakhs stolen along with cash from the house | मकान से नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए चोर | Patrika News

मकान से नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए चोर

locationटोंकPublished: Aug 17, 2023 10:23:32 am

Submitted by:

pawan sharma

बीती रात को परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर चौक में सो रहे थे। चोर मकान के पीछे से दीवार से लगी सीमेंट की जाली को तोडकऱ अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। कपड़ों को बाहर बिखेर दिया। बक्से में रखें 87 हजार रुपए, एक सोने की बाली, दो चांदी की पायजेब, एक कनकती, एक जोड़ी सोने का नत टिकला सहित अन्य सामान ले गए।

 

मकान से नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए चोर
मकान से नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए चोर
सोप. थाना अन्तर्गत गांव बांसला में मंदिर की पीछे स्थित एक मकान की सीमेंट की जाली तोडकऱ चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। मकान मालिक रामङ्क्षसह की ओर से थाने में रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार सोप थाना क्षेत्र के गांव बांसला निवासी रामङ्क्षसह का मंदिर के पीछे मकान है। उसने बताया कि बीती रात को परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर चौक में सो रहे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.