scriptकबड्डी में ककोड़ की टीम रही प्रथम | Patrika News

कबड्डी में ककोड़ की टीम रही प्रथम

locationटोंकPublished: Sep 09, 2018 11:57:04 am

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

कबड्डी में ककोड़ व रघुनाथपुरा कला के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।

Kabaddi

बनेठा के मोहम्मदगढ़ में तेजाजी के मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता।

बनेठा. मोहम्मदगढ़ में लोक देवता तेजाजी का दो दिवसीय मेला शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हो गया। मेले में रात को गायक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।


सुबह तेजाजी की पूजा-अर्चना कर नेजों का गांव में जुलूस निकाला गया। इधर, मेला समिति के मेघराज जाट ने बताया कि मेले के दौरान ऊंची कूद में मेहताबअली मोहम्मदगढ़ प्रथम रहे। लम्बी कूद में 18 फीट 6 इंच के साथ मेहताबअली मोहम्मदगढ़ प्रथम रहे। सोनू गुर्जर खजूरिया दूसरे स्थान पर रहे।
कबड्डी में ककोड़ व रघुनाथपुरा कला के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें ककोड़ की टीम ने 16 -13 से जीत हासिल की गई। वहीं कुश्ती में सरताज टोंक प्रथम तथा असरार टोंक द्वितीय व सोनू टोंक तृतीय रहा।

टोंक. सन शाइन ग्लोबल स्कूल टोंक की ओर से 14 वर्ष आयु वर्ग की 63वीं जिला स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के टीम इवेंट के फाइनल मैच में अलीम व विशाल की जोड़ी ने इब्राहिम व जैद की जोड़ी को 6-2 से हरा कर प्रथम स्थान
प्राप्त किया।

इसी प्रकार 14 वर्ष आयु वर्ग छात्रा टीम इवेंट में प्रथम स्थान पर श्रेया व स्नेहा की जोड़ी प्रथम रही तथा आर्या श्रीवास्तव व मनाहिल खान की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। सन शाइन ग्लोबल स्कूल के निदेशक विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान तेज बारिश होने के कारण 14 वर्ष आयु वर्ग के सिंगल इवेंट छात्र व छात्रा वर्ग के मैच स्थगित करने पड़े

तैराकी में बस्सी विद्यालय की टीम ने बाजी मारी
टोडारायसिंह. बस्सी स्थित ज्ञान गंगा विद्यासागर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में बस्सी के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी। निर्णायक संयोजक कैलाश स्वामी ने बताया कि राजस्थान तैराकी संघ कोषाध्यक्ष बशीर अहमद नकवी की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में 50 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम लोकेश कुमार सैनी ज्ञान गंगा वि.सा. बस्सी, ओमप्रकाश सैनी रामावि बस्सी, तृतीय राउमावि कंवरावास रही।
इसी प्रकार 50 मीटर बटर फ्लाई में प्रथम मोनू सैन व द्वितीय राकेश सैनी रामावि बस्सी, ब्रेस्ट स्ट्रोक में प्रथम दिलखुश सैनी व द्वितीय राजेश सैनी ज्ञान गंगा वि.सा. बस्सी, बेक स्ट्रोक में प्रथम खुशीराम सैनी रामावि बस्सी, द्वितीय ज्ञान गंगा वि.सा. बस्सी ने प्राप्त किया। संयोजक हेमराज माली ने बताया कि रविवार को समापन में मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी व नगरपालिकाध्यक्ष संतकुमार जैन होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो