scriptKamdhenu free insurance scheme is proving to be a fraud | पशुपालकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, छलावा साबित हो रही कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना | Patrika News

पशुपालकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, छलावा साबित हो रही कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना

locationटोंकPublished: Sep 02, 2023 09:03:39 pm

Submitted by:

pawan sharma

राज्य सरकार की ओर से शुरू की मुख्यमंत्री कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना के तहत पशुओं की मृत्यु पर लाखों पशुपालकों को बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे पशुपालक निराश हैं। अब योजना का लाभ लेने के लिए पशु चिकित्सालयों में पहुंच रहे पशुपालक मायूस हो कर लौट रहे हैं।

 

पशुपालकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, छलावा साबित हो रही कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना
पशुपालकों को नहीं मिल रहा योजना का लाभ, छलावा साबित हो रही कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना
नटवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से शुरू की मुख्यमंत्री कामधेनु नि:शुल्क बीमा योजना के तहत पशुओं की मृत्यु पर लाखों पशुपालकों को बीमा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे पशुपालक निराश हैं। अब योजना का लाभ लेने के लिए पशु चिकित्सालयों में पहुंच रहे पशुपालक मायूस हो कर लौट रहे हैं। गरीब पशुपालकों की दिक्कत बढऩे लगी है। पशुओं की मृत्यु होने पर दुधारू पशुओं की कीमत कई हजार रुपए होने पर उनके लिए इन्हें दुबारा खरीदना मुश्किल हो जाता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.