scriptvideo: कन्हैया पद दंगल भारतीय संस्कृति को जीवित करने का साधन – मेघवाल | Kanhaiya post-rioting tool to revive Indian culture | Patrika News

video: कन्हैया पद दंगल भारतीय संस्कृति को जीवित करने का साधन – मेघवाल

locationटोंकPublished: Feb 27, 2019 01:58:50 pm

Submitted by:

pawan sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

kanhaiya-post-rioting-tool-to-revive-indian-culture

video: कन्हैया पद दंगल भारतीय संस्कृति को जीवित करने का साधन – मेघवाल

पलाई(उनियारा). क्षेत्र के कासपुरिया में बिजासन माताजी उद्यान सेवा समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से कन्हैया पद दंगल का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि केशोराय पाटन विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने की। अध्यक्षता सरपंच निजनाम मीणा ने की।
मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रकांता ने समारोह सम्बोधित करते हुए कहा कि पद दंगल भारतीय संस्कृति जीवित करने का साधन है। भारतीय संस्कृति से धर्म का उत्थान होता है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से हम सब एकता के सूत्र में बधें रहते है। विशिष्ट अतिथि हेमराज धाकड़, कन्हैयालाल मीणा आदि ने सम्बोधित किया।
दंगल में डेकवा, सेलू व तारणपूर की पार्टियों ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां देकर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन पीटीआई पीताम्बर मीणा ने किया।

कन्हैया पद दंगल में आस-पास के ग्रामीणों एवं महिलाओं की अपार भीड़ थी। बिजासन माताजी उद्यान समिति एवं ग्रामीणों द्वारा अतिथियों एवं पार्टीयों कलाकारों का माला, साफा, पुष्पों आदि से स्वागत किया गया।
बाद में भक्तजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में कन्हैया पद दंगल पार्टीया, महिला, पुरुष एवं समिति कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो