scriptभारतमाला परियोजना मुम्बई-नई दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे मार्ग के लिए भूमि अवाप्ति की जनसुनवाई हुई | Land massacre of land | Patrika News

भारतमाला परियोजना मुम्बई-नई दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे मार्ग के लिए भूमि अवाप्ति की जनसुनवाई हुई

locationटोंकPublished: Nov 02, 2018 06:17:52 pm

Submitted by:

Vijay

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

land-massacre-of-land

उनियारा में भारतमाला एक्सप्रेस हाइवे सुनवाई करते उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर।

उनियारा. भारतमाला परियोजना मुम्बई-नई दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे मार्ग की जनसुनवाई के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी एवं एसडीओ कैलाशचन्द्र गुर्जर ने किसानों को कहा कि जिन किसानों की भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत जितनी भूमि अवाप्त की जाएगी, उतनी भूमि का मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा।
वे यहां गुरुवार को भारतमाला परियोजना के तहत पचाला, बिशनपुरा, कोटड़ी सेदरी मालियान व नजीरपुरा के किसानों की भूमि अवाप्ति की जनसुनवाई हुई। इमें उपखण्ड अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी कैलाशचन्द्र गुर्जर के समक्ष प्रकरण से संबंधी 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जनसुनवाई के दौरान किसानों ने कहा कि उनकी अवाप्ति भूमि का मुआवजा डीएलसी दर पर दिया जाए।
इसके अलावा अवाप्ति भूमि पर मकान निर्मित है।इसके अतिरिक्त कुओं एवं ट्यूबवैल पर बोरिंग एवं लाइट कनेक्शन हो रहे हंै। उनका मुआवजा अलग से दिया जाए। साथ ही भूमि के तकासमें के प्रकरणों में तकास्मा खुलवाने के बाद ही हिस्सेदारों को मुआवजा दिया जाए।
एसडीओ कैलाशचन्द्र गुर्जर ने कहा कि न्यायालय में बंटवारे या फिर अन्य प्रकरणों के निस्तारण के बाद उन्हें मुआवजा मिल सकेगा। इस दौरान भारतमाला परियोजना सवाई माधोपुर के मैनेजर इन्द्रपाल सिंह, इन्फ्रा कम्पनी के फील्ड बैक कॉडीनेटर अनिल जैन, भू अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम नागर, शोएब खान, श्रीनिवास थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो